JAC 10th 12th Result 2025: कुछ दिन और करना पड़ सकता है इंतजार, जानिए कब आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

JAC 10th 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JAC 10th 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं. कई स्टेट बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है.ऐसे में झारखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी करने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. पूर्वी सिंहभूम जिले में आंसर-शीट की जांच नहीं हुई है. जबकि मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है, और जैक भेजी जा चुकी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि  30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर मैंट्रिक के परिणाम जारी किए जाएंगे.

सबसे पहले ऐसे देखें रिजल्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के परिणाम घोषित किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे, इसके अलावा ndtv.in के एजुकेशन पेज पर भी परिणाम देख सकते हैं. सबसे पहले परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को ndtv.in के बोर्ड रिजल्ट 2025 पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. परिणाम घोषित होते ही आपके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा.

JAC 10th 12th Result 2025: ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
  • अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट से पहले दी ये जानकारी, खत्म होने वाला है लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार 

Advertisement
Featured Video Of The Day
All-Party Delegation: विदेश जाने वाले भारतीय डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव