IPU यूनिवर्सिटी के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग कल से शुरू होगी, Toy डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री 

IPU University: आईपी यूनिवर्सिटी (IP) के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग कल यानी 9 जुलाई से शुरू होने जा रही है. कल, 9 जुलाई को डी फॉर्म प्रोग्राम की काउंसलिंग होगी. यह काउंसलिंग ऑफलाइ मोड में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPU यूनिवर्सिटी के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग कल से शुरू होगी
नई दिल्ली:

IPU University: आईपी यूनिवर्सिटी (IP) के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग कल यानी 9 जुलाई से शुरू होने जा रही है. यह काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में होगी. शेड्यूल के मुताबिक आईपीयू में डी फॉर्म प्रोग्राम की काउंसलिंग 9 जुलाई को, बी फॉर्म की काउंसलिंग 9 जुलाई और 10 जुलाई को वहीं लेटरल एंट्री टू बी फॉर्म की काउंसलिंग 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आईपीयू के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.  

सभी छात्रों को काउंसलिंग के दिन अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 60 हज़ार रुपये का ड्राफ्ट लाना होगा. बीफॉर्म एवं लेटरल एंट्री टू बी फॉर्म के छात्रों को 96 हजार रुपये का ड्राफ्ट लाना है. बता दें कि ये तीनों प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में उपलब्ध हैं.

टॉय डिज़ाइन कोर्स

आईपी यूनिवर्सिटी टॉय डिज़ाइन और डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ 4 वर्षीय बैचलर इन डिजाइन (बी.डिज़ाइन) प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है. यह प्रोग्राम टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ शैक्षणिक सहयोग में शुरू किया जाएगा. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंडइनोवेशन (यूएसडीआई) में संचालित होगा. 

“स्पोर्ट्स” कोटा के लिए 20 जुलाई तक आवेदन करें

आईपी यूनिवर्सिटी के “स्पोर्ट्स ” कोटा के लिए 20 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. सत्र 2025-26 के दाख़िले के लिए यूनिवर्सिटी के 15 यूनिवर्सिटी स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर के एक-एक प्रोग्राम के लिए एक अतिरिक्त सीट इस कोटा के लिए निर्धारित की गई है. इच्छुक छात्रों को 2500 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ आवेदन 20 जुलाई तक यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना है. आवेदन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करनी है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की ये बात खास क्यों है | Operation Sindoor