अमेरिका में भारतीय नागरिक ने फर्जी डकैतियों से जुड़े आव्रजन धोखाधड़ी मामले में अपराध स्वीकार किया

America Visa: यू वीजा गंभीर अपराधों के पीड़ितों को दिया जाने वाला एक विशेष वीजा है जो कानून प्रवर्तन में सहायता करते हैं. इस पूरी कहानी में पीड़ितों ने पटेल को बड़ी रकम का भुगतान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका में भारतीय नागरिक ने फर्जी डकैतियों से जुड़े आव्रजन धोखाधड़ी मामले में अपराध स्वीकार किया
नई दिल्ली:

America Visa Fraud: अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ने कई अमेरिकी राज्यों में खुदरा दुकानों पर सशस्त्र डकैती को अंजाम देने का अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने डकैती के पीड़ितों को धोखाधड़ी से अमेरिकी आव्रजन (US immigration) का लाभ प्राप्त करने के लिए वीजा (Visa) दिलाने में मदद की और उनसे पैसे ऐंठे.

न्यूयॉर्क निवासी रामभाई पटेल (37) ने मंगलवार को बोस्टन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश म्योंग जे.जौन के समक्ष वीजा धोखाधड़ी (Visa fraud) साजिश रचने के एक मामले में अपराध स्वीकार किया. इस मामले में 20 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी.

JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की संभावित तारीख और समय, ऐसे करें चेक

अमेरिकी संघीय अभियोजकों के अनुसार, पटेल और एक सह-साजिशकर्ता ने मार्च 2023 से अपराध शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने कम से कम नौ दुकानों और रेस्तरां में डकैतियां कीं. इन डकैतियों का उद्देश्य हिंसक अपराध परिदृश्यों को गढ़ना था ताकि स्टोर क्लर्क या मालिक ‘यू नॉनइमिग्रेंट स्टेटस' (यू वीजा) के लिए आवेदन कर सकें.

क्या है यू वीजा

बता दें कि यू वीजा (U Visa) यानी यूनाइटेड स्टेट नॉनइमिग्रेशन वीजा है, जो विशेष रूप से कुछ अपराधों के पीड़ितों के लिए जारी किया जाता है, जिन्होंने गंभीर मानसिक या शारीरिक दुर्व्यवहार झेला है और जो अपराध की जांच या अभियोजन में कानून प्रवर्तन को सहायता करने के इच्छुक हैं.

इस मामले में पीड़ितों ने पटेल को बड़ी रकम का भुगतान किया था. इन नाटकीय घटनाओं के आधार पर कम से कम दो व्यक्तियों ने ‘यू वीजा' आवेदन प्रस्तुत किया. पटेल पर दिसंबर 2023 में आरोप तय किए जाएंगे और सिंह नाम के उसके सह-साजिशकर्ता को 22 मई को दोषी करार दिए जाने की संभावना है.

Rajasthan Board कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा, RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Latest News: ज्योति की Whatsapp Chat से बड़ा खुलासा | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article