'Zengi' स्टाइल में बट रही हैं अब डिग्रियां, IIT के कॉन्वोकेसन में स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेसर का भी दिखा ट्रेंडिंग स्वैग

IIT Ropar के कॉन्वोकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स और प्रोफेसर दोनों का कूल अंदाज नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IIT Ropar convocation: वक्त के साथ-साथ कई चीजों में बदलाव आया है, एजुकेशन पॉलिसी बदल गई, यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने का तरीका बदल गया. स्टूडेंट्स एडवास हो गए, टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का समय आ गया, जिसकी वजह से हर चीज जो नई और कमाल की है वो वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया की अब अपनी भाषा भी होने लगी है, जिसका इस्तेमाल जेंजी स्टूडेंट्स करते हैं. इन सब के साथ टीचरों को भी अपने स्टाइल में बदलाव करना पड़ता है, उन्हें अपने बच्चों के साथ उन्ही के रंग में रंगना पड़ता है. आपने कॉलेज में कॉन्वोकेशन तो बहुत देखें होंगे. लेकिन जेंजिओं के कॉन्वोकेशन आप पहली बार देखेंगे.

कूल अंदाज में डिग्री बाट रहे प्रोफेसर

दरअसल, आईआईटी रोपड़ में कॉन्वोकेशन का आयोजन किया गया जहां पर स्टूडेंट्स अपनी डिग्री के ले रहे हैं, अगर सोशल मीडिया की भाषा में कहे तो उनके डिग्री लेने का तरीका कुछ ज्यादा कैजुअल हो गया. इसमें उनके प्रोफेसर भी स्टूडेंट्स के अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक स्टूडेंट्स ने जब डिग्री ली तो ब्लैक चश्मे के साथ फोटो खिचवाई और साथ ही में प्रोफेसर भी उनके साथ ब्लैक चश्मे के साथ नजर आएं. ये देखने में काफी फनी लग रहा और काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर कमेंट

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इंटरनेट पर इसपर काफी कमेंट आ रहे हैं. लोग उनके इस अंदाज से काफी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे कूल प्रोफेसर को देखकर सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि यहां तो अलग ही स्वैग है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Success Story: केदारनाथ में घोड़े खच्चर चलाकर उठाया घर का खर्चा, मेहनत से पढ़ाई कर टॉप IIT में लिया एडमिशन, जानें कौन हैं ये अतुल कुमार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: Voter List सही नहीं तो 2024 का चुनाव कैसे सही? | Bihar Elections