IIT रूड़की की स्कॉलरशिप, UG और PG स्टूडेंट के लिए, इन स्ट्रीम को मिलेगा फायदा

IIT Roorkee Scholarships: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) ने यूजी और पीजी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आया है. यह स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अप्लायड साइंसेस और प्लानिंग के स्टूडेंट के लिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIT रूड़की की स्कॉलरशिप, UG और PG स्टूडेंट के लिए
नई दिल्ली:

IIT Roorkee Scholarships: देश में इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) यूजी और पीजी के छात्रों को स्कॉलरशिप देने जा रहा है. आईआईटी रूड़की इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अप्लायड साइंसेस और प्लानिंग में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप दे रहा है.  

IIIT इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में मारी बाजी, बीटेक छात्र विपुल जैन को मिला 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज

भारत के प्रमुख संस्थानों में से एक आईआईटी रूड़की 10 विषयों में अंडरग्रेजुएट की डिग्री और 55 क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कराता है. संस्थान विभिन्न विभागों में छात्रों को शोध और डॉक्टरेट अध्ययन के अवसर भी प्रदान करता है.

आईआईटी रूड़की के स्कॉलरशिप 

  1. जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप बीटेक, बीआर्क, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी), इंटीग्रेटेड एमएससी (आईएमएस) और बीएस-एमएस कार्यक्रमों के छात्रों को दी जाती है. जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्र, जिनकी अखिल भारतीय रैंक 250 तक है, इसके लिए पात्र हैं.

  2. मेरिट-कम-मीन्स (एमसीएम) स्कॉलरशिप यूजी छात्रों को 10 महीने के लिए 1,000 रुपये के मासिक वजीफे के साथ-साथ शैक्षणिक प्रदर्शन और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर शेष ट्यूशन फीस में सहायता करती है.

  3. डॉ. एस.के. गोयल और श्रीमती कुसुम गोयल स्कॉलरशिप संस्थान में प्रवेश लेने वाले चार आर्थिक रूप से वंचित यूजी छात्रों को प्रति वर्ष 2 लाख रुपये प्रदान करती है.

  4. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत इंस्पायर शी स्कॉलरशिप उन विज्ञान के छात्रों को सहायता प्रदान करती है जो कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 1% में हैं या जिन्होंने जेईई, एनईईटी या केवीपीवाई जैसी परीक्षाओं में उत्तीर्णता प्राप्त की है. यह स्कॉलरशिप यूजी से पीजी लेवल के छात्रों के लिए है. मान्यता प्राप्त संस्थानों में विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप है. 

  5. दो वंचित इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप है. इसके तहत छात्रों को सालाना 1,000 रुपये दिया जाता है. लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 7.0 का सीजीपीए बनाए रखना चाहिए.

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

Featured Video Of The Day
Dattatreya Hosabale: संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों पर बहस हो
Topics mentioned in this article