IIFT MBA 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आईआईएफटी एमबीए (IIFT MBA 2023) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड-एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) परीक्षा के लिए नामांकन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप प्राप्त कर सकेंगे. आईआईएफटी एमबीए 2023 एग्जाम सिटी स्लिप (IIFT MBA 2023 Exam city slip) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एग्जाम सिटी स्लिप के बाद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
IIFT MBA 2023: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद बहुत जल्द आईआईएफटी एमबीए एडमिट कार्ड (IIFT MBA) जारी किया जाएगा. एनटीए इस महीने की 18 तारीख को आईआईएफटी एमबीए परीक्षा (IIFT MBA exam) का आयोजन करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो घंटे (120 मिनट) की अवधि के लिए होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
IIFT MBA 2022 एडमिट कार्ड परीक्षण एजेंसी द्वारा जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस प्रवेश परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को 2023-2025 की कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. एनटीए के पूर्व पैटर्न के अनुसार, आईआईएफटी एमबीए 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दो से तीन दिन के भीतर जारी किया जाएगा.
एग्जाम का फॉर्मेट
आईआईएफटी एमबीए प्रश्न पत्र में चार सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में मात्रात्मक विश्लेषण, दूसरे सेक्शन में पढ़ना समझ और मौखिक क्षमता तीसरे सेक्शन में डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क और चौथे सेक्शन में सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे.
IIFT MBA 2023 Exam city slip: ऐसे होगी डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - iiftn.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, IIFT (MBA) 2023-25 के लिए एडवांस सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना आईआईएफटी एमबीए रोल नंबर दर्ज करें.
4.आपकी IIFT MBA 2023 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.अब इस स्लिप को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.