IIFT ने दुबई में पहला विदेशी कैंपस खोलकर अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का किया विस्तार

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने शुक्रवार को दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IIFT Campus in Dubai: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने शुक्रवार को दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने की घोषणा की. यह आईआईएफटी की वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिक्षा में भारत की भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, यह ऐतिहासिक विकास शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी और विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' मिलने के बाद संभव हुआ है.

NEP 2020 के तहत खोला गया है

मंत्रालय ने कहा, "यह भारतीय उच्च शिक्षा के वैश्वीकरण में एक गौरवपूर्ण क्षण है, जो कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारतीय संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक शिक्षण केंद्रों के निर्माण पर जोर देता है." केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 की भावना को दर्शाता है, जो भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक स्तर पर विचार नेतृत्व को आकार देने में इसकी बढ़ती भूमिका में एक नया अध्याय है.

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, "यह भारत-यूएई साझेदारी को मजबूत करने का भी प्रमाण है और यह नया कैंपस भविष्य के बिजनेस लीडर्स को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा." आईआईएफटी को इसके पहले अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर बधाई देते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि यह आईआईएफटी के 62 साल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है कि संस्थान दुबई में एक पूर्ण विकसित कैंपस स्थापित कर रहा है. यह भारत के एक ऐसे देश के रूप में उभरने का प्रतिनिधित्व करता है, जो विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है.

Advertisement

आईआईएफटी के कुलपति प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी ने आईआईएफटी को विश्वस्तरीय संस्थान में बदलने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में रिसर्च, ट्रेनिंग और रिसर्च में उत्कृष्टता के माध्यम से अपने नए दुबई कैंपस में अपनी छाप छोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के माध्यम से भारत की शैक्षणिक और आर्थिक कूटनीति को आगे बढ़ाने के लिए आईआईएफटी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-IP यूनिवर्सिटी में कैट 2024 के जरिए मिलेगा MBA में प्रवेश, विकल्प चयन का अवसर शुरू
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer की उस रात की कहानी, जब गोलाबारी की आवाजों ने तोड़ा सन्नाटा | India Pakistan Tension | War
Topics mentioned in this article