इग्नू ने लॉन्च किया ट्राइबल स्टडी (PGDTRBS) में पीजी डिप्लोमा कोर्स, इस दिन से आवेदन शुरू

Tribal Studies Course: IGNOU ने जनजातीय स्टडी (Tribal Studies) में पीजी डिप्लोमा कोर्स (PGDTRBS) शुरू किया है.आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन शुरू कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Tribal Studies Course: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनजातीय स्टडी (Tribal Studies) में पीजी डिप्लोमा कोर्स (PGDTRBS) शुरू किया है. यह कार्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के जरिए से पेश किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने कहा कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य “आदिवासी समुदायों, उनकी संस्कृतियों और भारत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में उनकी भूमिका के बारे में व्यापक समझ को बढ़ावा देना है.”

कौन ले सकता है इस कोर्स में एडमिशन

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान (अंग्रेजी मीडियम) से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए पात्र हैं. पूरे कार्यक्रम के लिए कोर्स शुल्क 7,200 रुपये है, जिसमें रजिस्ट्रेशन और विकास शुल्क शामिल नहीं है. इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 12 महीने और अधिकतम अवधि 36 महीने है.इस कोर्स को अलग-अलग हितधारकों जैसे कि जमीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, नीति नियोजकों, शोधकर्ताओं, सामुदायिक स्वास्थ्य पेशेवरों और विकास चिकित्सकों के साथ-साथ आदिवासी विकास, आदिवासी स्वास्थ्य, शिक्षा और संबद्ध क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक स्नातकों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है.

इस कोर्स को करने के बाद मिलेंगे ये मौके

इग्नू के अनुसार, PGDTRBS धारक सामाजिक कार्य, आदिवासी अध्ययन, आदिवासी स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विकासात्मक गतिविधियों से संबंधित कई सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की सेवा करने के लिए तैयार होंगे. इस कार्यक्रम को पूरा करने वाले नए स्नातक आदिवासी विकास, आदिवासी आबादी, स्वास्थ्य और अन्य विकास विभागों में जमीनी स्तर, पर्यवेक्षी और अन्य मध्यम स्तर के पदों पर रोजगार के लिए उपयुक्त संभावित उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड 22-23 जून को

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asia की सबसे बुजुर्ग हथनी 'वत्सला' का निधन, जानें भारत में Elephants की उम्र से जुड़े Facts | NDTV