IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई

IGNOU TEE Assignment: इग्नू ने जून टीईई 2025 असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. छात्रों को प्रत्येक क्रेडिट कोर्स के लिए अपनी हैंड राइटिंग में असाइनमेंट जमा करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
नई दिल्ली:

IGNOU Extends June TEE 2025 Assignment Submission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) प्रोग्रामों के लिए जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी है. छात्रों को प्रत्येक क्रेडिट कोर्स के लिए अपनी हैंड राइटिंग में असाइनमेंट जमा करना आवश्यक है. इग्नू ने 'एक्स' हैंडल से यह जानकारी साझा की. 

इग्नू ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, ''सक्षम प्राधिकारी के  अप्रूवल से, ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रम, जीओएएल और ईवीबीबी के लिए जून, 2025 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकम, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.''

इग्नू जून टीईई 2025 असाइनमेंट ऐसे जमा करें 

  1. स्टूडेंट क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र में असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. उन्हें असाइनमेंट पर अपनी संपर्क जानकारी (कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल, फोन) शामिल करना आवश्यक है.

  2. यदि क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार केवल हार्ड कॉपी स्वीकार की जा रही है, तो दिए गए पते पर हस्तलिखित, हस्ताक्षरित असाइनमेंट भेजें. यदि सॉफ्ट कॉपी स्वीकार की जा रही है, तो इन पर हस्ताक्षर और स्कैन होना चाहिए. यदि आपने अपने RC के रूप में SOGDS का विकल्प चुना है, तो अपने असाइनमेंट sogds@ignou.ac.in पर जमा करें.

  3. प्रत्येक कोर्स के लिए छात्रों को असाइनमेंट सिंगल डॉक्यूमेंट् के रूप में देना होगा. अलग-अलग पृष्ठ जमा न करें और दो कोर्स के असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज़ में संयोजित न करें.

इग्नू जून टीईई 2025 डेटशीट

हाल ही में इग्नू ने परीक्षा तिथि में कुछ बदलावों के साथ अस्थायी इग्नू जून टीईई 2025 तिथि पत्र जारी किया है. स्टूडेंट इग्नू टीईई जून 2025 डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट टर्म एंड एग्जाम के लिए 20 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इग्नू जून टीईई 2025 आवेदन फॉर्म को 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill | वक्फ बिल JDU में बगावत, कासिम अंसारी का इस्तीफा | Nitish Kumar | BREAKING NEWS