IGNOU जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 12 जून से परीक्षा शुरू

IGNOU June TEE 2025 Admit Card: इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों के लिए टर्म-एंड परीक्षा (TEE) जून 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IGNOU June TEE 2025 Admit Card: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों के लिए टर्म-एंड परीक्षा (TEE) जून 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू टीईई परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे इग्नू के आधिकारिक समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू टीईई परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए इस एडमिट कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Jharkhand Board 12th Arts Result LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट घोषित, 95.62% छात्र पास, देव तिवारी ने किया टॉप, Direct Link

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट और वैध इग्नू छात्र पहचान पत्र दोनों साथ ले जाना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा चुने गए केंद्रों पर उपस्थित होना आवश्यक है.

इग्नू टीईई जून 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download IGNOU TEE June 2025 Admit Card)

  • इग्नू के आधिकारिक समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in पर जाएं. 

  • अपना 10 अंकों का नामांकन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • परीक्षा टैब के अंतर्गत "हॉल एडमिट कार्ड" अनुभाग पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए "देखें" बटन पर क्लिक करें.

  • परीक्षा के दिन और भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.

IIT Bombay ने एमबीए एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को किया संशोधित, अब आर्ट्स वाले भी कर सकेंगे अप्लाई 

इग्नू टीईई परीक्षा कब से

इग्नू ने प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से पहले की परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है, जो पहले 2 जून से शुरू होने वाली थी. इग्नू जून टीईई परीक्षा अब परीक्षाएं 12 जून से 19 जुलाई तक चलेंगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वहीं शाम की शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार छात्रों को केवल कार्यक्रम के लिए निर्धारित भाषा में ही उत्तर लिखना होगा. किसी अन्य भाषा में दिए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Owaisi से गठबंधन को लेकर Sachin Pilot ने दी Congress-RJD को ये सलाह | EXCLUSIVE | CWC Meet
Topics mentioned in this article