IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों के लिए आवेदन करनी की अंतिम तिथि आज, डायरेक्ट लिंक देखें

IGNOU July Admission 2024 : इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. विश्वविद्यालय कई बार इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाता आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों के लिए आवेदन करनी की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

IGNOU July Admission 2024 Registration: इग्नू जुलाई एडमिशन के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), आज यानी 30 सितंबर को इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों में एडमिशन चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in और ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. इग्नू पिछले कई बार जुलाई एडमिशन 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा रहा है. 

इग्नू के बैचलर डिग्री कोर्सों में एडमिशन के लिए छात्र के पास 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं बीएससी जैसे प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट का साइंस विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी

तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स

इग्नू के ओडीएल/ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपना स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ, स्कैन किया हुआ सिग्नेचर, प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की हुई प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति और श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति को तैयार रखना होगा. 

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, बीएसईबी ने किया ट्वीट

इग्नू एडमिशन 2024 के लिए पंजीकरण शुल्क

इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है, जिसका भुगतान प्रवेश के समय करना होगा. यदि प्रवेश की पुष्टि के बाद कैंसिलेशन का अनुरोध किया जाता है तो प्रोग्राम शुल्क के 15 प्रतिशत के बराबर राशि, अधिकतम 2,000 रुपये तक, भुगतान किए गए शुल्क से काट ली जाएगी.

MPPEB PNST GNMTST Result 2024: मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें

इग्नू एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for IGNOU July Admission 2024 

  • इग्नू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां स्टूडेंट को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा.

  • पंजीकरण हो जाने के बाद, स्टूडेंट अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ
Topics mentioned in this article