IGNOU जुलाई एडमिशन 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक करें Apply  

IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2024 सत्र के लिए फ्रेश एडमिशन की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. यह तीसरी बार है जब इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU जुलाई एडमिशन 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2024 सत्र के लिए फ्रेश एडमिशन की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्रों के पास इग्नू के सभी ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ODL) दोनों प्रोग्रामों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है. स्टूडेंट इग्नू जुलाई 2024 एडमिशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करें. इससे पहले इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 के लिए समयसीमा 20 सितंबर तक बढ़ाई गई थी. 

JNVST Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

यह तीसरी बार है जब इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है. इग्नू से डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्र ऑनलाइन और ओडीएल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिन छात्रों को आगामी सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना है, वे री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

MAH CET 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट, बीबीए, बीसीए, बीबीएम, एमबीए और  एमसीए के लिए जारी 

इग्नू जुलाई 2024 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे. इसमें एक स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ,  स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर (100 KB से कम) सहित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां शामिल हैं. 

CAT 2024: बिना कोचिंग 2 महीन में करें कैट की तैयारी, इस स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं 99 पर्सेंटाइल

इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 के लिए कैसे आवेदन करें (  (How to apply for IGNOU July 2024 Admission)  

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “July Admission 2024” लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे.

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. 

  • जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें.

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article