IGNOU TEE December 2022: इग्नू टीईई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल, इस समय तक जमा होंगे फॉर्म  

IGNOU December TEE 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को कल तक भरा जा सकता है. विलंब शुल्क 1,100 रुपये के 200 रुपये प्रति कोर्स के साथ उम्मीदवार 16 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IGNOU TEE December 2022: इग्नू टीईई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल
नई दिल्ली:

IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) फॉर्म जमा करने की विंडो मंगलवार, 15 नवंबर को बंद कर देगा. इग्नू टीईई दिसंबर 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार कल रात 11:59 बजे तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. इग्नू टीईई दिसंबर 2022 एग्जाम फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भर दें. इससे पहले, दिसंबर टीईई 2022 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, लेकिन इसे 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. इग्नू ने इस संबंध में नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इग्नू ने कहा, "टीईई डीईसी-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 23:59 बजे बिना विलंब शुल्क के है." 

इग्नू दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा

इग्नू दिसंबर टीईई 2022 का आयोजन 2 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. फाइनल प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध / फील्ड वर्क जर्नल / इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है.

IIFT Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज है अंतिम तारीख, एग्जाम 18 दिसंबर को 

Advertisement

IGNOU December TEE 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा फॉर्म सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.

3.नई विंडो में, नामांकन संख्या, कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र क्षेत्र दर्ज करें.

4.परीक्षा पेपर, केंद्र चुनें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

5. अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

GATE 2023 एप्लीकेशन विंडो थोड़ी देरी में हो जाएगी बंद, ऐसे करें फॉर्म में सुधार 

Advertisement
Topics mentioned in this article