ICSI CSEET Result 2024: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे, आज सुबह 11 बजे होंगे जारी

CSEET Result 2024: आईसीएसआई आज सुबह 11 बजे सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित करेगा. उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी जांच कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICSI CSEET Result 2024: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज
नई दिल्ली:

ICSI CSEET November Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज, 18 नवंबर को सुबह 11 बजे सीए एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर रिजल्ट 2024 की जांच आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से कर सकते हैं. सीएसईईटी नवंबर 2024 रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. ICSI CSEET Result 2024: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

सीएसईईटी रिजल्ट-कम-मार्क्स

आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2024 के साथ ही सीएसईईटी कटऑफ भी जारी करेगा. आईसीएसआई रिजल्ट 2024 घोषित होने के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट अपलोड करेगा. आईसीएसआई ने सीएसईईटी परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी.

JEE Main 2025: केवल 12वीं पास होने से बात नहीं बनेगी, जेईई मेन के लिए 12वीं में इतने प्रतिशत मार्क्स हैं जरूरी, नहीं तो... 

50 प्रतिशत अंक जरूरी

आईसीएसआई द्वारा सीएसईईटी परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक किया गया था. यह परीक्षा रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी. सीएसईईटी परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. मार्किंग स्कीम की बात करें तो सीएसईईटी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक या दो अंक मिलेंगे. हालांकि गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन 

आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें ( How to check ICSI CSEET Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

  • ऐसा करते ही सीएसईईटी रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

  • सीएसईईटी 2024 रिजल्ट की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article