ICAI CA मई 2025 परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई में, इस तारीख तक संभावना, Latest Updates

CA Final May 2025 Result: आईसीएआई सीए मई परीक्षा के नतीजे जुलाई में जारी होंगे. एक्स कंट्रोलर काउंसिल मेंबर (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है कि छात्र 3 से 4 जुलाई के बीच परिणाम आने की उम्मीद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICAI CA मई 2025 परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई में
नई दिल्ली:

ICAI CA Final May 2025 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा के नतीजे जुलाई में घोषित करेगा. एक्स कंट्रोलर काउंसिल मेंबर (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया है कि छात्र 3 से 4 जुलाई के बीच परिणाम आने की उम्मीद कर सकते हैं. आईसीएआई सीए मई फाइनल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in और icaiexam.icai.org से चेक कर सकते हैं. सीए फाइनल मई 2025 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को 6 डिजिट वाले रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि, संस्थान ने अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है कि सीए रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे. 

यूपी पॉलिटेक्निक JEECUP काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

धीरज खंडेलवाल ने पोस्ट किया, "जो लोग 25 मई के परीक्षा परिणाम के बारे में पूछ रहे हैं, कृपया ध्यान दें कि अनुभव के आधार पर, परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं - संभवतः 3 या 4 जुलाई के आसपास,''

आईसीएआई सीए मई रिजल्ट 2025 के बाद कैंपस प्लेटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी. अगस्त और सितंबर 2025 में कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू होगा और 20 जुलाई को समाप्त होगा. प्लेसमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार नवंबर 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, लेकिन कुछ कारणों से फरवरी-मार्च 2025 के कैंपस में आवेदन नहीं कर सके, वे अब अगस्त-सितंबर 2025 के कैंपस ड्राइव के लिए पात्र हैं.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, 15 जुलाई को परीक्षा 10:30 बजे से 

संस्थान ने सीए फाइनल परीक्षा मई में तीन चरणों- फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के लिए आयोजित किया था. मई 2025 की सीए परीक्षाएं चरणबद्ध तरीके से आयोजित की गईं, जिसकी शुरुआत 2 मई को सीए फाइनल से हुई, उसके बाद 3 मई को सीए इंटरमीडिएट और 15 मई से सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं हुईं. 

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Renuka Singh की मां सुनीता ने मनाया धूमधाम से जश्न! | Sports
Topics mentioned in this article