ICAI CA फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट 2024, जानें कब होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट  

ICAI CA Result 2024: सीए फाउंडेशन और सीए इंटर का रिजल्ट जारी होने वाला है.  जिन उम्मीदवारों ने सीए परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org से आईसीएआई सीए रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICAI CA फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट 2024
नई दिल्ली:

ICAI CA Result Date 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही सीए फाउंडेशन और इंटर कोर्स के नतीजे घोषित करेगा. आईसीएआई सीए रिजल्ट अक्टूबर और नवंबर में जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीए फाउंडेशन कोर्स के नतीजे दिवाली की शाम से पहले घोषित होने की उम्मीद है, जबकि इंटर-कोर्स के नतीजे नवंबर के मध्य में जारी किए जा सकते है. जिन उम्मीदवारों ने सीए फाउंजेशन और इंटर की परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org से आईसीएआई सीए रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. सीए रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइंट एक्स पर अपने पोस्ट में आईसीएआई सीए रिजल्ट 2024 की तारीख बताई. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''सीए फाउंडेशन का रिजल्ट दिवाली की पूर्व संध्या से पहले घोषित किया जा सकता है. वहीं सीए इंटर का रिजल्ट मिड नवंबर में जारी किया जा सकता है.''

JNV कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 30 अक्टूबर तक है मौका, 8 फरवरी को होगी परीक्षा 

Advertisement

आईसीएआई सीए परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था. सीए फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को और सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं ग्रुप I के लिए 12, 14 और 17 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थीं.

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

आईसीएआई सीए रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें (How to Check ICAI CA Result 2024?)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2024 या आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीए रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब उम्मीदवार अपने मार्क्स देखें. 

  • इसके बाद सीए रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Featured Video Of The Day
Turkey की National Aerospace Company पर हमला करने वाले आतंकियों का क्या है मक़सद?