Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट, 10वीं, 12वीं रिजल्ट जानें कब आएगा

Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Haryana Board Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा? इसका जवाब हरियाणा बोर्ड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं. लाखों छात्र हरियाणा बोर्ड के नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षाएं शुरुआती अप्रैल में ही खत्म हो चुकी थी, अब महीने से ज्यादा दिन हो चुके हैं. कई स्टेट बोर्ड ने परिणाम घोषित कर दिया है. ऐसे में अब हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स भी रिजल्ट डेट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

कहां देखें सबसे पहले रिजल्ट 

हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in के एजुकेशन पेज पर भी देख सकेंगे. सबसे पहले परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड रिजल्ट 2025 के पेज पर जाकर अपनी सभी जानकारी भरनी होगी. परिणाम की घोषणा होते ही रिजल्ट जारी होने की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाएगी.  एचबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक चली थी. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक चली थी. 

पिछले साल का इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट 

पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी किया गया था. 10वीं में 95.22 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% था, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 94.22 प्रतिशत रहा था. 12 से 15 मई के बीच जारी होने की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement

Haryana Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

  •  हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सबमिट करें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NTA UGC NET June 2025: कल बंद हो जाएगी यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli News: Rohit Sharma के बाद विराट कोहली के Retirement की खबर...Team India में सब ठीक नहीं?