हरियाणा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 

HBSE 10th, 12th Supplementary Exam Results 2022: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 46.52 जबकि 12वीं का 60.14 प्रतिशत रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 
नई दिल्ली:

HBSE 10th, 12th Supplementary Exam Results 2022: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट बुधवार, 16 नवंबर 2022 को जारी कर दिया गया है. इस साल हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी (10वीं) परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 46.52 प्रतिशत रहा, जबकि सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.14 प्रतिशत रहा है. बोर्ड ने 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा (HOS) का रिजल्ट जारी किया है. एचओएस 10वीं ओपन स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास प्रतिशत 53.17 प्रतिशत जबकि 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 43.06 प्रतिशत रहा है.

BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए 8,559 परीक्षार्थियों में से कुल 3,982 छात्र माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 5,612 परीक्षार्थियों में से 3,375 छात्रों ने परीक्षा दी है.

UKPSC Recruitment 2022: जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link

बीएसईएच सेकेंडरी यानी कक्षा 10वीं और सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर उपलब्ध हैं. जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं , 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट  आधिकारिक साइट से जांच सकते हैं. छात्र रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

MP NEET UG Counselling 2022: dme.mponline.gov.in पर आज जारी होगा राउंड 2 वैकेंसी का शेड्यूल

Advertisement

HBSE 10th, 12th Supplementary Exam Results 2022: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.

2.10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

4.एचबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें. 


 

Featured Video Of The Day
PM Modi को गाली देने के विरोध में BJP ने 4 सितंबर को किया Bihar बंद का एलान | Breaking | NDA