Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने भी जारी किया 12वीं का रिजल्ट, अर्पण दीप ने किया टॉप

Haryana Board 12th Inter Result 2025 Declared: हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया  है. स्टूडेंट्स अपना हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Haryana Board 12th Result 2025: सीबीएसई और महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया  है. स्टूडेंट्स अपना हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगा. परिणाम का लिंक एक्टिव हो चुका है. साथ ही टॉपरों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. कैथल के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अर्पण दीप ने 497 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 85.66% रहा है.

हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं 2025 टॉपर्स लिस्ट

  • अर्पण दीप सिंह- 497 अंक (रैंक 1)
  •  करीना - 495 अंक (रैंक 2)
  •  यशिका- 495 अंक (रैंक 2)
  •  सरोज- 494 अंक (रैंक 3)
  •  नमन वर्मा- 493 अंक (रैंक 4)
  •  रजत- 493 अंक (रैंक 4)
  •  नैंसी- 493 अंक (रैंक 4)
  •  अफसाना- 493 अंक (रैंक 4)

पास प्रतिशत इतना रहा इस साल का

हरियाणा बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 85.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं साइंस में 83.05 प्रतिशत और कॉमर्स में 92.20 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. सभी जिलों में जींद जिले का रिजल्ट शानदार रहा. इसके बाद नूंह जिले का रिजल्ट सबसे कम देखने को मिला. इस बार लड़कियों ने अच्छा किया, जिसमें कुल 89.41 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.86 रहा.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी, आज से CUET UG परीक्षा भी शुरू

Advertisement

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में इस साल कुल 193828 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें 166031 बच्चे पास हुए और 7900 बच्चे एग्जाम में एबसेंट रहे. ओपन स्कूल की परीक्षा में नए विद्यार्थियों का रिजल्ट 36.35 प्रतिशत रहा. दोबारा परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत  49.93 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों में 84.67 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं प्राइवेट स्कूलों के 86.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah ने कहा- 'Noida छोड़ Srinagar में बैठकर जंग की बात करो तो मैं मानूं' | NDTV Exclusive