5 hours ago
नई दिल्ली:

GSEB SSC result 2025 Live Updates: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) द्वारा आज, 8 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 83.08% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल से थोड़ा ही ज्यादा है. बता दें कि गुजरात बोर्ड एसएससी यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7,62,485 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,46,892 ने बोर्ड परीक्षा दी और कुल 6,20,532 परीक्षार्थी पास हुएं. 

लड़कों का पास प्रतिशत

इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 404719 लड़कों ने दी थी, जिसमें कुल 322013 पास हुए हैं. पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं पास करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 79.56% रहा है.

लड़कियों का पास प्रतिशत

जीएसईबी एसएससी परीक्षा के लिए कुल 342173 लड़कियां उपस्थित रहीं, जिसमें से इस साल 298519 पास हुई हैं. जीएसईबी एसएससी पास करने वाले लड़कियों का पास प्रतिशत 87.24 प्रतिशत है. 

छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे. जीएसईबी गुजरात बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 के लिए छात्र को अपने बोर्ड रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. GSEB SSC 10th Result 2025 : डायरेक्ट लिंक

ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल होगी. GSEB बोर्ड कक्षा 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट लेने के लिए, छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा. मार्कशीट की मूल प्रतियां बोर्ड द्वारा स्कूलों को दी जाएंगी.

कब हुई थी परीक्षा 

इस साल जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चली थी. 

CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल आ रहा! सीबीएसई रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट 

गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 | How to check GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result 2025

  • गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.

  •  गुजरात Gujarat GSEB Board Class 10th SSC 2025 लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें

  •  दिए गए स्थान पर आवश्यक विवरण, जैसे रोल नंबर, डालें और सबमिट करें.

  • आपको अपना परिणाम दिखाई देगा.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को सहेजें और डाउनलोड करें.

CG Board Class 10th, 12th Results 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में इशिका बाला ने किया टॉप, ब्लड कैंसर की मरीज

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result 2025 Live Updates

May 08, 2025 17:11 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: दिव्यांग परीक्षार्थियों का रिजल्ट

गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों में से 138 अभ्यर्थी दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत उपस्थित हुए, जबकि 4,165 अभ्यर्थी सामान्य मानदंड के अंतर्गत उपस्थित हुए.कुल 1,580 अभ्यर्थियों को 20% उत्तीर्णता मानक छूट का लाभ मिला, जिनमें से 535 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं.

May 08, 2025 13:47 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: ओपन स्कूल का पास प्रतिशत

गुजरात राज्य ओपन स्कूल (GSOS) में 18,553 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से पास प्रतिशत 27.18 रहा. 

May 08, 2025 12:24 (IST)

GSEB SSC Result 2025: मार्कशीट कब और कैसे मिलेगी

गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट छात्र अपने-अपने स्कूलों से रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद प्राप्त कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा कुछ दिनों बाद मूल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी. मार्कशीट किस तारीख से मिलगी, इसकी सूचना बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी.

May 08, 2025 11:25 (IST)

How to download GSEB SSC Result 2025 via SMS?

छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि अगर वे वेबसाइट से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहें तो क्या SMS के जरिए जीएसईबी रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. तो बता दें कि हां. SMS के ज़रिए गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे डाउनलोड करें-

  1. अपने मोबाइल फ़ोन पर अपना मैसेज बॉक्स खोलें.
  2. अब, इस फ़ॉर्मेट में मैसेज टाइप करें, ''SSCSeatNumber''.
  3. इसे '56263' पर फ़ॉरवर्ड करें.
  4. गुजरात बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट स्टेटस आपके मोबाइल फ़ोन पर भेजा जाएगा.

May 08, 2025 10:19 (IST)

GSEB SSC result 2025 LIVE: इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल लगभग 7 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएसबी कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.

May 08, 2025 10:09 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result 2025: ग्रेडवाइज रेगुलर स्टूडेंट

28,055 छात्रों ने ग्रेड A1 प्राप्त किया

86,459 छात्रों ने ग्रेड A2 प्राप्त किया

124,274 छात्रों ने ग्रेड B1 प्राप्त किया

145,444 छात्रों ने ग्रेड B2 अर्जित किया

78,137 छात्रों ने ग्रेड C1 प्राप्त किया

6,066 छात्रों ने ग्रेड C2 प्राप्त किया

13 छात्रों को ग्रेड D में रखा गया

143,894 छात्र E1 श्रेणी (अनुत्तीर्ण) में आए

Advertisement
May 08, 2025 10:06 (IST)

GSEB 10th Result 2025 LIVE: 989 स्कूलों का 100% रिजल्ट

इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 83.08% छात्र पास हुए हैं. वहीं इस साल कुल 989 स्कूलों ने 100% रिजल्ट दर्ज किया है. वहीं 87 स्कूलों में कोई भी छात्र पास नहीं हुआ, जिससे 4165 छात्र प्रभावित हुए.

May 08, 2025 10:03 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: ये जिल टॉप पे

GSEB ने आज गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल जीएसईबी एसएससी परीक्षा में बनासकांठा, मोरबी, नर्मदा,बोटाद और गांधीनगर जिले का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. इन जिलों का पास प्रतिशत नीचे देखें-

बनासकांठा: 89.29%

मोरबी: 88.78%

नर्मदा: 88.40%

बोटाद: 87.71%

गांधीनगर: 87.44%

Advertisement
May 08, 2025 09:21 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: विषयवार पास प्रतिशत

गुजरात बोर्ड एसएससी 10वीं का विषयवार पास प्रतिशत-

गुजराती: 81.79%

हिंदी: 76.47%

मराठी: 77.61%

अंग्रेजी: 92.58%

उर्दू: 80.99%

उड़िया: 88.28%

May 08, 2025 09:10 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: लड़कियों का पास प्रतिशत

गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने वाली लड़कियों का पास प्रतिशत-

उपस्थित लड़कियों की संख्या: 342173

पास लड़कियों की संख्या: 298519

लड़कियों का पास प्रतिशत: 87.24

Advertisement
May 08, 2025 09:05 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: लड़कों का पास प्रतिशत

उपस्थित लड़कों की संख्या: 404719

उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 322013

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 79.56

May 08, 2025 09:04 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: न्यूनतम ग्रेड 'डी' जरूरी

गुजरात बोर्ड 10वीं की किसी विषय में पास होने के लिए छात्रों के लिए न्यूनतम ग्रेड 'डी' है. माध्यमिक प्रमाणपत्र के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड 'डी' प्राप्त करना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने बाह्य परीक्षा के विषयों में ग्रेड 'ई 1' या 'ई 2' प्राप्त किया है, उन्हें अगले प्रयासों के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और अर्हता प्राप्त करनी होगी.

Advertisement
May 08, 2025 09:02 (IST)

GSEB Gujarat Board SSC Class 10th Result LIVE: कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा सात लाख से अधिक बच्चों ने दी थी, जिसमें 6 लाख से अधिक बच्चे पास हुए हैं. वहीं जो छात्र फेल हो गए हैं या उनका मनचाहा रिजल्ट नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगा. गुजरात बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा  (बेस्ट ऑफ टू)  जून-2025 में होगी.

May 08, 2025 08:59 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: उपस्थित और उत्तीर्ण छात्रों की संख्या

गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा दने वाले और पास होने वाले छात्रों की संख्या-

पंजीकृत नियमित उम्मीदवारों की संख्या: 762485

उपस्थित नियमित उम्मीदवारों की संख्या: 746892

उत्तीर्ण नियमित उम्मीदवारों की संख्या: 620532

May 08, 2025 08:51 (IST)

GSEB 10th result 2025 LIVE: मामूली वृद्धि

इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 83.08% स्टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 82.56% की तुलना में मामूली वृद्धि दर्शाता है.

May 08, 2025 08:44 (IST)

GSEB SSC result 2025 LIVE: रिपीटर एग्जाम परफॉर्मेंस

गुजरात बोर्ड ने एसएससी परीक्षा 2025 के रिपीटर स्टूडेंट्स के परिणाम भी जारी कर दिए हैं. इस साल पंजीकृत रिपीटर्स स्टूडेंट्स की संख्या कुल 82,313, जिसमें परीक्षा के लिए कुल उपस्थित 78,613. वहीं कुल 25,357 पास हुए हैं. रिपीटर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत कुल 32.26% रहा है.

May 08, 2025 08:38 (IST)

GSEB 10th result 2025 LIVE: ऑनलाइन कैसे चेक करें?

इन स्टेप को फॉलो करें-

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर gseb.org जाएं.

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध GSEB 10th result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: सीट नंबर सबमिट करें.

चरण 4: GSEB SSC परिणाम 2025 गुजरात बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

चरण 5: मार्कशीट पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें.

चरण 6: इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

May 08, 2025 08:36 (IST)

GSEB Board Result LIVE: व्हाट्सएप पर भी

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट छात्र Whatsapp पर भी चेक कर सकते हैं. यदि आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि परीक्षार्थी अपना सीट नंबर 6357300971 पर भेजकर व्हाट्सएप के जरिए भी अपना स्कोर देख सकते हैं.

May 08, 2025 08:34 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: सीट नंबर का प्रयोग करें

GSEB SSC परिणाम 2025 घोषित कर दिया गया है. छात्र अपनी सीट संख्या सबमिट करके gseb.org पर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यह मार्कशीट प्रोविजनल होगी, ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होगी. 

May 08, 2025 08:33 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results 2025 LIVE: कितने पास

जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं यानी एसएससी की परीक्षा के लिए कुल 7,62,485 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 7,46,892 उपस्थित हुए और 6,20,532 उत्तीर्ण हुए.

May 08, 2025 08:23 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: लॉगिन क्रेडेंशियल

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने सीट नंबर का प्रयोग करना होगा. सीट नंबर 7 डिजिट का है. इसके साथ ही कैप्चा दर्ज करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

May 08, 2025 08:21 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results LIVE: 10वीं रिजल्ट

May 08, 2025 08:19 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results 2025 LIVE: कितने प्रतिशत पास

गुजरात बोर्ड द्वारा आज सुबह 8 बजे जीएसईबी एसएससी कक्षा 1वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गयै है. बता दें कि इस साल 83.08% छात्र और छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सफल रहे हैं. 

May 08, 2025 08:08 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज सुबह 8 बजे अपने तय समय पर गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

May 08, 2025 08:03 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results LIVE: जीएसईबी एसएससी परिणाम में ग्रेड बनाम अंक

अंकों की श्रेणी: ग्रेड

91-100: A1

81 -90: A2

71 – 80: B1

61-70: B2

51 -60: C1

41 -50: C2

35-40: D

21-35: E1

00-20: E2

May 08, 2025 08:03 (IST)

GSEB Board 10th Result LIVE: पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

गुजरात बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर और साथ ही सभी विषयों में व्यक्तिगत रूप से कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.

May 08, 2025 08:01 (IST)

GSEB SSC result 2025 LIVE: गुजरात बोर्ड एसएससी की मार्कशीट किस वेबसाइट से डाउनलोड करें

जीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम गुजरात बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2025 के रोल नंबर का प्रयोग कर अपने रिजल्ट को देख और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 

May 08, 2025 07:59 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results 2025 LIVE: पिछले साल का पास प्रतिशत

पिछले साल परीक्षाएं 11 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने 11 मई को SSC GSEB कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे.  पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.56 प्रतिशत था. वहीं साल 2023 से 18 प्रतिशत अधिक था जब प्रतिशत 64.62 प्रतिशत था.

May 08, 2025 07:53 (IST)

May 08, 2025 07:50 (IST)

GSEB 10th result 2025 LIVE: कब होगा जारी

गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुपबह 8 बजे जारी होने जा रहा है. बोर्ड ने जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2025 की सारी तैयारी कर ली है. 

May 08, 2025 07:45 (IST)

GSEB Gujarat 10th Results 2025 LIVE: अब से थोड़ी ही देर में

इस साल जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चली थी. 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Police ने पकड़े पांच संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार | BREAKING NEWS | Rajasthan
Topics mentioned in this article