प्रतियोगिता में छात्रों को अंडरवियर में उतरने को किया मजबूर तो आयोग ने भेजा नोटिस

गोवा विश्वविद्यालय के कुलपति को एक कथित घटना को लेकर नोटिस जारी किया है. एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्रों को अंडरवियर में मंच पर आने को मजबूर किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग ने गोवा विश्वविद्यालय के कुलपति को एक कथित घटना को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें इस साल की शुरुआत में संस्थान में एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्रों को अंडरवियर में मंच पर आने को मजबूर किया गया था. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयोग ने कुलपति हरिलाल बी मेनन को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर उन्हें 23 जुलाई तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने को कहा.

 कपड़े उतार कर प्रतियोगिता में आने के लिए किया मजबूर

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना फरवरी में आयोजित ‘‘फ्रोलिक'' नामक एक अंतर-विभागीय उत्सव के दौरान की है. उन्होंने कहा, ‘‘ ‘थर्ड डिग्री' नामक प्रतियोगिता के दौरान ज्यूरी ने प्रतिभागियों से अपने कपड़े उतारने और अंडरवियर में आने को कहा."मानवाधिकार आयोग ने इस सप्ताह एक समाचारपत्र में इस संबंध में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया. आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि वह इस मामले का स्वतः संज्ञान ले रहा है और यह घटना प्रथम दृष्टया छात्रों के मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होती है.

गोवा विश्वविद्यालय में विशेष अवकाश

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नेता नौशाद चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि महोत्सव में छात्राएं भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा, ‘‘ छात्रों को जाने नहीं दिया गया. वहां मौजूद छात्रों और छात्राओं दोनों के ही लिए लज्जाजनक स्थिति पैदा हो गई थी.''एनएसयूआई ने इस कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन की योजना बनाई है. विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) इस घटना को मीडिया के सामने लाया. जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस घटना के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की है. इस बीच गोवा विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को "विशेष अवकाश" की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें-DU Top Courses for UG: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस की रहती है बहुत डिमांड, एडमिशन से पहले जान लें टॉप प्रोग्राम

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे | Atal Path jam