Goa Board 10th Result 2025: गोवा बोर्ड SSC का रिजल्ट जारी, 95.35 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

Goa Board SSC Result 2025: गोवा 10वीं रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

Goa Board SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) ने SSC रिजल्ट जारी कर दिया है. गोवा 10वीं रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in या फिर results.gbshsegoa.net पर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी होगी. अगर वेबसाइट खुलने में दिकक्त आए तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. 

Goa Board SSC Result 2025 Link

Goa SSC Result 2025: इन वेबसाइटों पर भी कर सकते हैं चेक

  • gbshse.in
  • results.gbshsegoa.net
  • service1.gbshse.in

Goa SSC 10th Result 2025 : गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट लिंक दिखेगा.
  • अब इस लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report