ग्लोबल स्टडी विदेश मेला 10 नवंबर से, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका की यूनिवर्सिटी लेंगी भाग

स्टडी अब्रोड प्लेटफॉर्म विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 'ग्लोबल स्टडी अब्रोड फेयर' आयोजित कर रहा है. इस मेला के जरिए दुनिया भर के छात्रों को यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और सिंगापुर सहित देशों के विश्वविद्यालयों के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से जुड़ने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्लोबल स्टडी विदेश मेला 10 नवंबर से, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका की यूनिवर्सिटी लेंगी भाग
नई दिल्ली:

Global Study Abroad Fair: विदेश से पढ़ाई  (study abroad) की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी. स्टडी अब्रोड प्लेटफॉर्म education.com विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 'ग्लोबल स्टडी अब्रोड फेयर ('Global Study Abroad Fair') ' आयोजित कर रहा है. इस 'वैश्विक अध्ययन मेला' का आयोजन अगले महीने की 10 तारीख को किया जाएगा. इस मेला के जरिए दुनिया भर के छात्रों को यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर सहित देशों के विश्वविद्यालयों के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (international university ) प्रतिनिधियों से जुड़ने और बातचीत करने का मौका मिलेगा. इस मेल की सबसे खास बात यह है कि यह मेला ऑनलाइन मोड में है और इसके लिए छात्रों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

यही नहीं 'ग्लोबल स्टडी अब्रोड फेयर ' में छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों और छात्र राजदूतों के साथ चैट करने और कार्यक्रमों और कैरियर के अवसरों के बारे में प्रश्न पूछने का भी मौका मिलेगा. छात्र लाइव वेबिनार भी देख सकते हैं और विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति के अवसरों को ब्राउज़ कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र (Students) अपने पसंदीदा अध्ययन गंतव्य के लिए एयरफेयर किराया जीतने के education.com की €3000 छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में एक स्थान आरक्षित कर सकते हैं. इस वैश्विक मेले के लिए पंजीकरण नि:शुल्क है. 

इस 'वैश्विक अध्ययन मेला' में इंपीरियल कॉलेज लंदन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, पॉलिटेक्निको, सेंटेनियल कॉलेज, ट्रिनिटी वेस्टर्न यूनिवर्सिटी भाग ले रहे हैं. 

Advertisement

इस मेले में वेबिनार (webinar) दो भागों में आयोजित किया जाएगा - पहला सत्र विदेश में छात्रवृत्ति (scholarship study) के अध्ययन के लिए होगा वहीं दूसरा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टार्ट-अप (start-ups for international students) पर. पहले प्रतिभागियों में सॉकर छात्रवृत्ति और रटगर्स विश्वविद्यालय के बारे में बात करने वाले, ट्रैक छात्रवृत्ति और यूरोप छात्रवृत्ति में मास्टर प्रतिभागी होंगे. वहीं दूसरे सत्र के वक्ता केटीएच इनोवेशन के बिजनेस कोच डॉनी एससी लिगोनिस हैं, फजर सिदिक अब्दुल्ला केलाना - स्टार्ट-अप संस्थापक, इंडोनेशिया होंगे.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रुपया कमज़ोर नहीं, डॉलर मज़बूत! वित्त मंत्री के बयान पर क्या है आपकी राय?

Featured Video Of The Day
California Wildfire: आग ने फिर बढ़ाई कैलिफोर्निया की टेंशन | News Headquarter | Los Angeles