IP University Admissions 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) में जो छात्र एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं वे स्टूडेंट्स 16 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि यूजी एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई शाम 4 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी. सीयूईटी यूजी के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in के माध्यम से काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. विश्वविद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने विभिन्न यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 30 जुलाई, 2025 को बंद कर देगा.
IP University Admissions 2025: रजिस्ट्रेशन फीस
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, केवल वैध CUET यूजी स्कोर वाले उम्मीदवार ही GGSIPU में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. अधिसूचना में कहा गया है, "कोई भी उम्मीदवार जिसने विश्वविद्यालय के एनएलटी/सीईटी के माध्यम से किसी भी कार्यक्रम/कॉलेज में कोई सीट हासिल की है और "प्रवेशित" स्थिति प्राप्त की है, उसे सीयूईटी की मेरिट के माध्यम से किसी भी कार्यक्रम में कोई सीट नहीं दी जाएगी."
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा (एनएलटी), सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की मेरिट समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय सीयूईटी की मेरिट के माध्यम से प्रवेश लेगा. इसमें कहा गया है, “शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) (यूजी) की मेरिट के आधार पर अधिसूचित विशिष्ट कार्यक्रमों में संबंधित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (एनएलटी)/सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की मेरिट सूची समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों को भरना है.”
प्रस्तावित कोर्सेस की लिस्ट
- BHMCT
- BTech (Biotechnology)
- B Pharm
- B.Sc. (MIT)
- BA Packaging Technology (Four year degree programme)
- B.Sc. M.Sc. (Dual Degree Indiscipline of Physics, chemistry and Mathematics)
- Bachelor of Commerce (Honours)
- BA English (Under 5-Year BA-MA Scheme)
- B.Sc. (Environmental Science)
- Bachelor of Computer Application
- BSc
- BA-LLB, BBA-LLB
- BPT, ΒΟΤ, ΒΡΟ, BSc (MLT), BASLP(Paramedical)
- BBA & Allied Programmes, 5 Year BBA MBA Integrated
- BA (JMC)
- BSc (MTR)
- 4- Year BA Economics (Under 5-Year BA-MA Scheme)
- 4 Years course of BA in Liberal Arts with Major in History, Sociology & Political Science, Psychology
ये भी पढ़ें-SBI PO 2025 Application Form: अब तक नहीं भरा एसबीआई पीओ का फॉर्म? आज है लास्ट डेट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन