DU NCWEB Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू एनसीडब्ल्यूईबी (DU NCWEB) प्रवेश की तीसरी कटऑफ लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीयू ने गुरुवार से दिल्ली के गैर-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) प्रवेश पंजीकरण 2022 शुरू कर दिया है. डीयू एनसीडब्ल्यूईबी तीसरी कटऑफ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एनसीडब्ल्यूईबी पोर्टल ncwebadmission.uod.ac.in पर आवेदन करने के लिए, छात्रों को अपना पूरा नाम, ईमेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर का विवरण दर्ज करना होगा.
JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा पर नई अपडेट, रजिस्ट्रेशन फॉर्म इसी महीने भरे जाएंगे
कॉलेज 12 नवंबर 2022 तक डीयू एनसीडब्ल्यूईबी प्रवेश 2022 के लिए अप्रूवल पूरा कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक DU NCWEB चौथी कटऑफ लिस्ट 22 नवंबर को जारी की जाएगी और 5वीं कटऑफ लिस्ट 29 नवंबर 2022 को. इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय ने DU NCWEB तीसरी कट-ऑफ सूची जारी की थी.
DU UG Admission 2022: डीयू यूजी एडमिशन के सीट आवंटन का तीसरा राउंड स्थगित
तीसरी कटऑफ सूची 2022
NCWEB की तीसरी कट-ऑफ सूची 2022 के अनुसार, मिरांडा हाउस की सबसे अधिक कट-ऑफ 87% है. इसके बाद हंसराज कॉलेज में - 86% अंक, जीसस एंड मैरी कॉलेज की - 83% दर्ज की गई है. बीकॉम कार्यक्रम के लिए, सामान्य वर्ग के लिए तीसरी कट-ऑफ सूची मिरांडा हाउस में 885 और हंसराज कॉलेज में 87% है.
Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म अब इस तारीख तक भरे जाएंगे
DU NCWEB Admission 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncwebadmission.uod.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, NCWEB पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
3.अब, ईमेल, पासवर्ड, कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करें.
4.सभी विवरण भरें, निर्दिष्ट दस्तावेज अपलोड करें.
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और डीयू एनसीडब्ल्यूईबी फॉर्म जमा करें.