DSSSB AE Admit Card 2022: असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 25 नवंबर से शुरू

DSSSB AE Admit Card 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट इंजीनियर (assistant engineer) और असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director)  के पदों के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DSSSB AE Admit Card 2022: असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

DSSSB AE Admit Card 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट इंजीनियर (assistant engineer) और असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director)  के पदों के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी एई असिस्टेंट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  डीएसएसएसबी एई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. DSSSB असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए चयन बोर्ड 25 नवंबर 2022 को परीक्षा का आयोजन करेगा. 

AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष नीट काउंसलिंग के राउंड 1 का रिजल्ट आज होगा जारी

डीएसएसएसबी एई और एडी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू होगी, जो 10.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित, 15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा 

एडमिट कार्ड (DSSSB AE Admit Card) में होंगी ये सूचनाएं 

परीक्षा केंद्र का नाम

परीक्षा की तारीख

परीक्षा का समय

रोल नंबर सहित अन्य दिशा-निर्देश होंगे. 

DSSSB AE exam schedule इस लिंक पर क्लिक .

डीएसएसएसबी एई हॉल टिकट को उम्मीदवार परीक्षा हॉल में लेकर जाएं क्योंकि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 

BPSC 67th Prelims Result 2022: सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement

DSSSB AE Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद "Download E-Admit Cards for November 20, 2007, Online CBT Exam" लिंक पर क्लिक करें.

3.आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.

4.डीएसएसएसबी एई प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
कैसे हुआ हादसा, बड़ी वजह आई सामने, देखें Viral Video
Topics mentioned in this article