Dress Code for Teachers: यहां के टीचर्स के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, बच्चों के साथ इन्हें भी पहनना होगा यूनिफॉर्म

Dress Code for Teachers: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. जहां टीचर भी एक यूनिफॉर्म में आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Dress Code for Teachers: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचरों और हेडमास्टर के लिए ड्रस कोड लागू किया गया है. इस नियम के लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है. चंडीगढ़ टीचर्स के लिए ड्रेस कोड तय करने वाला पहला UT है. टीचरों और प्रिंसिपल को जुलाई से ही ड्रेस कोड पहनना होगा. अबतक आपने केवल स्टूडेंट्स को ही ड्रेस में देखा होगा या ट्रेनिंग लेते हुए टीचरों को लेकिन अब इस नए नियम के बाद से टीचरों को भी यूनिफॉर्म पहनना होगा.

हफ्ते में किसी एक दिन पहनना होगा यूनिफॉर्म

ये सर्कुलर 30 जून को जारी किया गया है, जिसमें कहा गया था कि सरकारी स्कूल के टीचर्स के लिए हर हफ्ते में किसी एक दिन यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा. नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे सोमवार के लिए निर्धारित किया गया है, इसके अलावा खास प्रोग्राम या सेलिब्रेशन वाले दिनों में भी लागू किया जाएगा.  UT एडमिनिस्ट्रेटर और पंजाब के गर्वनर ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अप्रैल में ड्रेस कोड पॉलिसी की सलाह दी थी.

कई टीचर इसके पॉलिसी के खिलाफ 

कई टीचर ड्रेस कोड पॉलिसी से राजी है तो वहीं कुछ इसके खिलाफ भी हैं. कई शिक्षकों ने कहा कि एक दिन यूनिफॉर्म में आना ठीक है, लेकिन रंग तय करना सही नहीं है.अगर यूनिफॉर्म जरूरी है तो सरकार को अलॉवेंस भी देना चाहिए. उनका मानना है कि यूनिफॉर्म खरीदने के लिए रु भी खर्च होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-AKTU July 2025 Exam Admit Card: AKTU जुलाई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan