DU PG, BTech Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने पोस्ट ग्रेजुएट और बी.टेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है, जो कैंडिडेट इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को CSAS के आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. डीयू पीजी बी.टेक एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 तय की गई है.
डीयू की ओर से जारी एडमिशन नोटिस में कहा गया है कि पीजी कोर्सेज में एडमिशन सीयूईटी (पीजी)-2025 स्कोर के जरिए होगा. उम्मीदवारो को पीजी बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025-26 में प्रकाशित पात्रता मानदंड के अनुसार आवंटन किया जाएगा.
बी.टेक में तीन कोर्सेज में होगा एडमिशन
इस बार भी डीयू की बी.टेक कोर्से में तीन कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बी.टेक में एडमिशन के लिए जेईई (मेन)-2025 (पेपर-1) में प्राप्त कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के आधार पर अलॉटमेंट किया जाएगा. डीयू ने कहा है कि एडमिशन की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है, इसलिए अगर कहीं और भरोसा न करें और वेबसाइट पर डिटेल्स चेक करें और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यूजी कोर्सेस में जल्द शुरू होगाा रजिस्ट्रेशन
डीयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेगा. क्योंकि यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-UPSC IAS फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें