Delhi University Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फेज 2 CSAS पोर्टल 8 जुलाई से,पहली अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को

Delhi University Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कल से फेज 2 एप्लीकेशन शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Delhi University Admissions 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय 8 जुलाई को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए अपने स्नातक प्रवेश का दूसरा चरण शुरू करेगा. एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें अपने पसंदीदा कार्यक्रमों और कॉलेजों के संयोजन का चयन करने के लिए ugadmission.uod.ac.in पर लॉगिन करना होगा.

 कल से फेज 2 के लिए कर सकते हैं अप्लाई

वरीयताएं भरने की विंडो 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी. इस समय सीमा के बाद, वरीयताएं अपने आप लॉक हो जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने नए उम्मीदवारों को भी रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी है, जिससे चरण-I और चरण-II दोनों 14 जुलाई तक खुले रहेंगे. आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी प्राथमिकताएं जमा करते समय सावधानी से प्राथमिकता दें. इसके अलावा, चरण-I पूरा करने वालों के लिए एक बार सुधार की सुविधा शुरू की गई है. यह सुधार विंडो रविवार से 11 जुलाई की रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जिससे उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. हालांकि, बदलाव एक ही बार में किए जाने चाहिए क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद फॉर्म को फिर से नहीं खोला जा सकता है.

15 जुलाई को नकली  रैंक लिस्ट जारी की जाएगी

15 जुलाई को शाम 5 बजे नकली रैंक जारी की जाएगी, जिसके बाद 16 जुलाई को रात 11:59 बजे तक वरीयता-एडिट विंडो उपलब्ध रहेगी. CSAS के तहत पहली आवंटन लिस्ट 19 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. पहले राउंड में सीट अलॉटमेंट करने वाले उम्मीदवारों को 21 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक इसे स्वीकार करना होगा, इसके बाद 22 जुलाई तक कॉलेजों द्वारा वेरिफिकेशन और प्रमोट किया जाएगा. पहले राउंड के लिए फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 23 जुलाई है.

Advertisement

खाली सीटों का विवरण 24 जुलाई को जारी किया जाएगा, और छात्र 25 जुलाई तक अपनी वरीयताएं फिर से व्यवस्थित कर सकेंगे. दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होने वाली है. उम्मीदवार 30 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक अपनी सीटें स्वीकार कर सकते हैं, कॉलेज 31 जुलाई तक अनुमोदन पूरा कर लेंगे और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त है. विश्वविद्यालय ने छात्रों को आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर बार-बार जाने की सलाह दी है.अगर सीटें  खाली बनी रहती हैं तो सीट अलॉटमेंट के अलावा एक और राउंड आयोजित किए जा सकते हैं. नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने वाला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में सरकारी स्कूल-कॉलेजों के छात्रावास अब ‘सामाजिक न्याय छात्रावास' कहे जाएंगे: स्टालिन

Featured Video Of The Day
14th Dalai Lama: क्या स्वर्ण कलश फॉर्मूला Dalai Lama controversy में China की नई चाल है? | Tibet