DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूजी कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. पहले राउंड में कट ऑफ स्कोर भी सामने आ चुकी है. इस बार राउंड 1 में ही कट ऑफ काफी हाई गया है. इस कट ऑफ को स्टूडेंट्स भी हैरान है. डीयू के सबसे डिमांडिग कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR), श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस में कॉलेजों में मेरिट लिस्ट काफी हाई पहुंचा है. BA (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस का कट ऑफ 950.58 स्कोर पर बंद हुआ है.
SRCC में B.Com (ऑनर्स) के लिए स्कोर 943.29 पर बंद हुआ
इसके बाद इसके बाद BA (ऑनर्स) साइकोलॉजी के लिए LSR 948.70 का रहा है. इसके बाद मिरांडा हाउस ने 942.84 का कट-ऑफ रहा. खासतौर से हिंदू कॉलेज में फिलॉसफी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और हिस्ट्री जैसे कोर्सेस के लिए भी कट-ऑफ 943 तक पहुंच गए हैं. SRCC में B.Com (ऑनर्स) के लिए स्कोर 943.29 पर बंद हुआ. SRCC में बी.कॉम का काफी डिमांड रहा है, इसे करियर के लिहाज से सबसे ज्यादा अच्छा फील्ड माना गया है.
26 जुलाई तक वेरिफाई कर लें
CSAS Round 1 के तहत सीट एलॉटमेंट मिलने के बाद छात्रों को सीट स्वीकार करनी होगी, इसके बाद स्टूडेंट्स को26 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अंतिम रूप से फीस का भुगतान 27 जुलाई तक ऑनलाइन करना अनिवार्य है.
पहले राउंड में इतने छात्रों ने स्वीकार की सीटें
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की स्नातक सीट आवंटन प्रक्रिया के पहले दौर में 72,659 विद्यार्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार कर ली है. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. ये आंकड़े रविवार शाम पांच बजे ‘साझा सीट आवंटन प्रणाली-स्नातक' (सीएसएएस-यूजी) की पहली सूची जारी होने के बाद रविवार रात नौ बजकर 40 मिनट तक पहले दौर के दाखिले की वास्तविक स्थिति दर्शाते हैं. विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 71,624 के मुकाबले 93,166 सीट का आवंटन किया है जिससे यह साफ है कि आगे कई बार सीट का पुनः आवंटन और आंतरिक बदलाव होंगे. ऐसा रुझान पिछले वर्षों में भी देखा गया है.
भाषा इनपुट के साथ