दिल्ली के स्कूल यमुना सफाई पर साल भर चलाएंगे अभियान
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Delhi School News: शिक्षा निदेशालय ने स्वच्छ यमुना नदी के महत्व को बढ़ावा देने के लिए 'मां यमुना स्वच्छता अभियान' नामक एक वर्ष का अभियान शुरू किया है. एक बयान में यह जानकारी दी गई है. सोमवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को जल संरक्षण और यमुना नदी के संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करना है.
इसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम निदेशालय के तहत सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में जुलाई 2025 से मार्च 2026 तक चलेगा.
परिपत्र के अनुसार, स्कूलों को मासिक गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी शुरुआत जुलाई में स्वच्छ यमुना के महत्व पर निबंध लेखन से होगी.
Featured Video Of The Day
Varanasi Temple Fire: वाराणसी के आत्मविश्वस्नेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लगी आग | Breaking News