Delhi govt schools Admission: दिल्ली में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. इस बार अभिभावक और छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस साल की प्रवेश प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत छात्रों को अलग-अलग जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत होगी.
एडमिशन की शुरुआत 19 मार्च से होगी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद और यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी. इसके बाद, 1 अप्रैल को चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी. शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इस साल अगर किसी कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या उस कक्षा में उपलब्ध सीटों से कम या बराबर होती है, तो ड्रॉ की जरूरत नहीं होगी.अगर ड्रॉ की जरूरत पड़ी तो यह 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा. ड्रॉ के बाद चयनित छात्रों की फाइनल लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी.
सीटें खाली रह गई तो फिर से होगा एडमिशन
अगर कोई क्लास की सीटें खाली रह जाती हैं, तो वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को 3 से 5 अप्रैल के बीच एडमिशन दिया जाएगा. वहीं, छात्रों को सलाह दी गई है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले उपलब्ध सीटों की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इसके अलावा, जिन छात्रों को वर्तमान में सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दोबारा से ट्रांसफर कराना चाहते हैं वह अपने वर्तमान स्कूल से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को रखे तैयार
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स की लिस्ट में सबसे पहले बच्चे का आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर, बैंक की शाखा और IFSC कोड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता के मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से देने होंगे.