Delhi govt schools Admission: दिल्ली गवर्नमेंट स्पेशल स्कूल में एडमिशन के लिए 10 मार्च से आवेदन शुरू

Delhi govt Schools Admission: दिल्ली में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्पेशल स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Delhi govt schools Admission: दिल्ली में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. इस बार अभिभावक और छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस साल की प्रवेश प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत छात्रों को अलग-अलग जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत होगी. 

एडमिशन की शुरुआत 19 मार्च से होगी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद और यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी. इसके बाद, 1 अप्रैल को चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी. शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इस साल अगर किसी कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या उस कक्षा में उपलब्ध सीटों से कम या बराबर होती है, तो ड्रॉ की जरूरत नहीं होगी.अगर ड्रॉ की जरूरत पड़ी तो यह 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा. ड्रॉ के बाद चयनित छात्रों की फाइनल लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी.

सीटें खाली रह गई तो फिर से होगा एडमिशन

अगर कोई क्लास की सीटें खाली रह जाती हैं, तो वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को 3 से 5 अप्रैल के बीच एडमिशन  दिया जाएगा. वहीं, छात्रों को सलाह दी गई है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले उपलब्ध सीटों की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इसके अलावा, जिन छात्रों को वर्तमान में सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दोबारा से ट्रांसफर कराना चाहते हैं वह अपने वर्तमान स्कूल से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

इन डॉक्यूमेंट्स को रखे तैयार

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स की लिस्ट में सबसे पहले बच्चे का आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर, बैंक की शाखा और IFSC कोड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता के मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से देने होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया कल से शुरू, बच्चे की उम्र 8 साल से कम

Advertisement
Featured Video Of The Day
The Vulture And The Little Girl: वो Picture की जिसे Click करने के बाद Photographer ने दे दी थी जान!