दिल्ली के CM Shri School में एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एंट्रेंस एग्जाम से होगा दाखिला

Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूल में एडमिशन के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू हो चुका है, जिन बच्चों को क्लास 6, 7 औऱ 8 में एडमिशन लेना है वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली के सीएम श्री स्कूल में एडमिशन के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया है. इन स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. जो बच्चे एडमिशन लेना चाहते हैं वे निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2025 है. एंट्रेंस परीक्षा ढाई घंटे की होगी.

इस दिन होगा एंट्रेंस एग्जाम

परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त और 30 अगस्त को एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम में 2.30 मिनट का समय दिया जाएगा. इस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 10 सितंबर को जारी किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 15 सितंबर तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 

Delhi CM Shri School के लिए पात्रता

सीएम श्री स्कूलों में केवल वे छात्र एडमिशन ले सकते हैं जो दिल्ली के निवासी हैं. साथ ही स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान पढ़ाई कर रहे हैं.  कम से कम 50 फीसदी सीट उन छात्रों के लिए आरक्षित होंगी, जो वर्तमान में सरकारी स्कूलों में क्लास 6, 7वीं और 8वीं में नामांकित हैं. इस जानकारी के मुताबिक 33 स्कूलों में फिलहाल शैक्षणिक सत्र में खाली सीटों को भरा जाएगा. आयु मानदंड और आरक्षण नीति शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुरूप होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Rajasthan JET 2025: राजस्थान जेईटी परीक्षा के नतीजे अब इस होंगे जारी, इस लिंक से कर पाएंगे सबसे पहले चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: क्या संजय निषाद बिहार में BJP के लिए दूसरे 'राजभर' बनेंगे? | NDTV India