Today Current Affairs: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' पुरस्कार किस शहर को मिला है? दीजिए इन आसान से सवाल का जवाब

ndtv education आपके लिए लेकर आया है डेली करेंट अफेअर्स और नॉलेज सीरीज जिसमें आपको हर लेटेस्ट जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Today Current Affairs: जनरल नॉलेज केवल स्टूडेंट्स या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्की हर आम इंसान के लिए भी उतना ही जरूरी है. इससे आपके आस-पास की घटनाओं और देश दुनिया के बारे में हो रही घटनाओं के बारे में पता चलता है. आपके अंदर अलग ही कॉन्फिडेंस आता है. देश-दुनिया से अवेअर रहना इसलिए भी जरूरी है कि ताकि आपको लोग बेवकूफ न बना सके, सोशल मीडिया के समय में कई ऐसी फेक खबरें आती है जिससे आम इंसान भरोसा कर लेता है इसलिए हमेशा किसी भी बात पर भरोसा करने से पहले आपको जांच करनी चाहिए और अपने नॉलेज को बढ़ाना चाहिए, इसलिए ndtv education आपके लिए लेकर आया है डेली करेंट अफेअर्स और नॉलेज सीरीज जिसमें आपको हर लेटेस्ट जानकारी मिलेगी.

Question: विश्व शतरंज दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 10 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 20 जुलाई
(d) 5 जून
 Answer: c 

Question: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' पुरस्कार किस शहर को मिला है?
(a) इंदौर
(b) सूरत
(c) विजयवाड़ा
(d) भोपाल
 Answer: (a) इंदौर 

Advertisement

Question: दुबई में आयोजित 57वें अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) छठा
(d) दसवां
 Answer: c 

Advertisement

Question: भारत किस देश के साथ 32वें SIMBEX सैन्य अभ्यास में भाग लेगा?
(a) इंडोनेशिया
(b) सिंगापुर
(c) वियतनाम
(d) जापान
 Answer: b 

Advertisement

Question: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
(a) अरुण कुमार
(b) नितिन गुप्ता
(c) विनय सक्सेना
(d) अनिल अग्रवाल
 Answer: b 

Advertisement

Question: IGPL के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) युवराज सिंह
(d) रॉजर फेडरर
 Answer: c 

Question: मणिपुर का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजेश वर्मा
(b) डॉ. पुनीत कुमार गोयल
(c) संजय मल्होत्रा
(d) अजय कुमार भल्ला
 Answer: b 

Question: DRDO ने किस संस्था के साथ मिलकर पहला किफायती उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस विकसित किया है?
(a) AIIMS दिल्ली
(b) JIPMER पुडुचेरी
(c) NIMS हैदराबाद
(d) AIIMS बीबीनगर
 Answer: d 

Question: ब्रेंडा रेनॉल्ड्स के साथ किसे संयुक्त राष्ट्र नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया?
(a) ग्रेटा थनबर्ग
(b) कैनेडी ओडेडे
(c) मलाला यूसुफज़ई
(d) कालुंगा मुताले
 Answer: b 

Question: युवा अध्यात्मिक शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किस शहर में हुआ?
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) वाराणसी
(d) उज्जैन
 Answer: c 

Question: दुनिया की सबसे सटीक परमाणु घड़ी किस देश में बनाई गई है?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
 Answer: c 

Question: विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद की 2024-25 रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
(a) चौथा
(b) आठवां
(c) दसवां
(d) दूसरा
 Answer: b 

Question: भारत ने हाल ही में किस देश के साथ नौसेना अभ्यास किया है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
 Answer: b 

Question: नीति आयोग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सबसे नवोन्मेषी राज्य कौन सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
 Answer: b

ये भी पढ़ें-Today History : इतिहास के पन्नों में काफी खास है आज का दिन, पढ़ें आज का इतिहास

Featured Video Of The Day
Saiyaara Box Office: Saiyaara ने की चार दिन के भीतर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन | Saiyaara Movie