CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और पास्ट ट्रेंड

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 (CUET UG Result 2025)  घोषित करेगा. सूत्रों के अनुसार सीयूईटी यूजी का परिणाम अब कभी भी जारी किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 (CUET UG Result 2025)  घोषित करेगा. सूत्रों के अनुसार सीयूईटी यूजी का परिणाम अब कभी भी जारी किया जा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो रिजल्ट जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है. वहीं पास्ट ट्रेंड की बात करें तो साल 2024 में सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को, 2023 में 15 जुलाई को और साल 2022 में सीयूईटी यूजी के नतीजे 15 सितंबर को जारी किए गए थे. CUET UG Result 2025: डायरेक्ट लिंक

एनटीए सीयूईटी यूजी परिणाम से पहले फाइनल आंसर-की जारी करेगा, जिसमें इस महीने की शुरुआत में उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत वैध आपत्तियां शामिल होंगी. जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ICAI CA मई 2025 परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई में, इस तारीख तक संभावना, Latest Updates

CUET UG 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download CUET UG 2025 Scorecard PDF)

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर "CUET UG 2025 Scorecard" लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • सीयूईटी यूजी 2025 स्कोरकार्ड PDF देखें और डाउनलोड करें.

  • एडमिशन और काउंसलिंग के लिए रिजल्ट की एक प्रति सहेजें.

NIOS 10th Result 2025: एनआईओएस ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक 

कब हुई थी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें भारत और विदेशों से रिकॉर्ड 13.54 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.यह परीक्षा 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Prashant Kishor और Owaisi के चुनाव लड़ने की खबर से बिहार में किसको फायदा होगा?
Topics mentioned in this article