CUET UG Result 2025: कल जारी होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे कल यानी 4 जुलाई को जारी किए जाएंगे. एनटीए ने तारीखों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने वाला है. एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट कल यानी 4 जुलाई को जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे.स्टूडेंट्स को CUET UG Result चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे वे आगे एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगे.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश के इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

सीयूईटी यूजी के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश की अलग-अलग 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. एनटीए सीयूईटी यूजी की परीक्षा 13 मई से 4 जून तक देश में आयोजित की गई थी. सीयूईटी यूजी 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर 37 विषयों के लिए आयोजित की थी. सीयूईटी यूजी एडमिशन परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश की अलग-अलग 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा.

CUET Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे

  • ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर CUET UG 2025 रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि (पासवर्ड) डालें.
  • आपके सामने आपका CUET UG Result 2025 रिजल्ट दिखाई देगा. 
  • आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
     
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या बिहार में लाखों मतदाता Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar