CUET UG Admit Card: सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए इस दिन जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, 13 मई से परीक्षा शुरू

CUET UG Admit Card Release Date: एनटीए की ओर से बस कुछ ही दिनों में एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CUET UG Admit Card: सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से शुरू होने वाली है. पहले ये परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी. लेकिन एनटीए की ओर से तैयारी न होने की वजह से एग्जाम की डेट को पोस्टपोन कर दिया गया. अब परीक्षा 13 मई से शुरू हो रही है, ऐसे में स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए ने इससे पहले सिटी स्लिप जारी कर दिया है. बस एडमिट कार्ड जारी होना बाकी है, हालांकि एनटीए की एडमिट कार्ड जारी होने की डेट तो नहीं घोषित की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आज-कल में कभी भी प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

CUET UG Admit Card: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • स्टूडेंट्स को वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टूडेंट्स एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड आपके स्किन पर दिखाई देगा.
  • स्टूडेंट्स उसे डाउनलोड कर प्रिटआउंट निकाल लें.

सीयूईटी यूजी एग्जाम सेंटर (CUET UG Exam Pattern)

इस बार सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG Exam Pattern)  में ऑप्शनल प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है. इस साल से सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. पिछले साल सभी परीक्षा प्रश्न पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे. यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे. परीक्षा में आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा. पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी. हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी. 

ये भी पढ़ें-CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Nawaz Sharif की वापसी टालेगी जंग? Shehbaz-Munir हुए फेल! भारत का पलटवार तेज़