CUET UG 2025 Day One Analysis: सीयूईटी यूजी की परीक्षा (CUET 2025) 13 मई से शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के पहले दिन की परीक्षा आज, 13 मई को समाप्त कर दी है. बिना परेशानी के एग्जाम खत्म हो चुका है. टेस्ट एजेंसी CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में चलेगी. परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, शिफ्ट 1 सुबह 9 से 10 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12 से 1 बजे तक और शिफ्ट 3 दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक.
स्टूडेंट्स का मुश्किल लगा पेपर
छात्रों का कहना है कि केस स्टडी थोड़ा आसान था, लेकिन क्वेश्वन काफी टफ रहा. वहीं इकोनॉमिक का पेपर भी छात्रों को थोड़ा मुश्किल लगा. कुल मिलाकर स्टूडेंट्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. स्टूडेंट्स जिनकी परीक्षा अभी होनी है वे तैयारी जारी रखें.
एग्जाम में लेकर जाए ये चीजें
CUET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर केवल अपना CUET UG 2025 एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र, एक पारदर्शी पानी की बोतल और एक काला बॉलपॉइंट पेन ले जाना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वॉलेट, हैंडबैग, खाने-पीने की चीज़ें, ढकी हुई पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर नहीं ले जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी, आज से CUET UG परीक्षा भी शुरू