CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

CTET 2024 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा तिथि में संशोधन किया है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2024 परीक्षा का नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदल गई
नई दिल्ली:

CTET December 2024 Exam Date Revised: सीटीईटी 2024 यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख फिर बदल गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा (CTET 2024) की तिथि में संशोधन किया है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार अब यह परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी 2024 रीवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं.

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जाने कब होगी जारी, टाइम टेबल पर जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट 

सीबीएसई बोर्ड ने अपने लेटेस्ट नोटिस में सीटीईटी 2024 एग्जाम की रीवाइज्ड डेट जारी की है. यदि किसी शहर में कई उम्मीदवार हैं तो सीटीईटी परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है. यह परिवर्तन उम्मीदवारों के अनुरोधों पर विचार करने के बाद किया गया है क्योंकि 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं. यह दूसरी बार है जब बोर्ड ने परीक्षा तिथि में संशोधन किया है. इससे पहले परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन पिछले महीने इसे 15 दिसंबर 2024 तक के लिए टाल दिया गया था.

Advertisement

बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा, 'इस कार्यालय सूचना संख्या सीबीएसई/सीटीईटी/दिसंबर/2024/ई-73233/संशोधित दिनांक 20.09.2024 के माध्यम से अधिसूचित किया गया कि प्रशासनिक कारणों से सीटीईटी परीक्षा का 20वां संस्करण देश के 136 शहरों में 01 दिसंबर, 2024 के बजाय 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है.'

Advertisement

MP DElEd Result 2023: एमपी डीएलएड फर्स्ट ईयर के नतीजे घोषित, अगस्त में हुई थी परीक्षा, Direct Link

सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सीबीएसई सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

सीबीएसई सीटीईटी 2024 के लिए सामान्य या ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 1000 रुपये देना होगा. वहीं पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II के लिए 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?
Topics mentioned in this article