CTET Admit Card 2024: सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपनी सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्डः डायरेक्ट लिंक
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शुरू होगी. दोनों ही पालियों की परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा से पूर्व पहुंचना होगा.
CTET Admit Card 2024 आज किसी भी वक्त, सीबीएसई की तैयारी पूरी, 136 शहरों में होगी परीक्षा
सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download CTET 2024 Admit Card)
सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के तहत Download Admit Card: CTET Dec-2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब खुलने वाले पेज पर Download Admit Card: CTET Dec-2024 लिंक पर क्लिक करें.
यहां उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें.
ICSI CS दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 दिसंबर को परीक्षा, Direct Link
पहली से आठवीं कक्षा
सीटीईटी में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II. सीटीईटी पेपर I में वे उम्मीदवार भाग लेते हैं, जो कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. वहीं पेपर II की परीक्षा में वे उम्मीदवार भाग लेते हैं, जो कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर I और पेपर II दोनों में भाग लेना होगा. सीटीईटी पेपर II. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II और गणित और विज्ञान/सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए आयोजित किया जाता है. वहीं सीटीईटी पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और पर्यावरण अध्ययन का विषय शामिल होगा.