CTET 2024: कल होने जा रही है सीटीईटी परीक्षा, 136 शहरों में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी शुरू, एग्जाम सेंटर पर 7.30 बजे से मिलेगी एंट्री

CTET 2024 Exam Tomorrow: देशभर में कल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे सीटीईटी के पेपर 2 के लिए शुरू होगी. हालांकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट से पहले पहुंचना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CTET 2024: कल होने जा रही है सीटीईटी परीक्षा
नई दिल्ली:

CTET 2024 Important Guidelines: सीबीएसई बोर्ड द्वारा कल यानी 14 दिसंबर को सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा देश भर के 136 शहरों में सुबह 9.30 बजे से आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा हॉल में एंट्री सुबह 7.30 बजे से शुरू हो जाएगी. अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर तय समय में रिपोर्ट नहीं करेगा, उसे परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. कारण कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री पाने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा, इसके लिए उन्हें परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से एक से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. 

CAT 2024 कट-ऑफ 2024 में होगी वृद्धि, IIM अहमदाबाद का अपेक्षित कट-ऑफ 99-100 पर्सेंटाइल अन्य आईआईएम के लिए Cut-offs

सीटीईटी परीक्षा में भाग ले रहे सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 के साथ उपस्थित होना जरूरी है. बोर्ड ने सीटीईटी एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply 

सीटीईटी परीक्षा में पेपर शुरू होने से पंद्रह मिनट पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को सीलबंद टेस्ट बुक दी जाएगी. परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र छोड़ कर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही जो अभ्यर्थी दूसरी बार उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, उन्हें उपस्थिति पत्रक नहीं सौंपा गया माना जाएगा.

Advertisement

CAT 2024 Result: कैट परीक्षा के नतीजे जल्द, 2.93 लाख उम्मीदवारों को है इंतजार, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक

परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को लेकर न जाएं

  1. कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज़ के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, व्हाइटनर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, कार्ड बोर्ड लेकर न जाएं. 

  2. मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड को लेकर न जाएं.

  3. ना ही घड़ी/कलाई घड़ी, बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, सोना/कृत्रिम आभूषण पहनकर जाएं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: पर्चा भरते ही क्या बोल गए Congress अध्यक्ष Devender Yadav?
Topics mentioned in this article