CTET 2024 Admit Card: सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जाएगा. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करता है. एक बार जून में दूसरी बार दिसंबर में. सीटीईटी 2024 जून परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं और परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार है. खबरों की मानें तो सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगि क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
सीटीईटी में दो पेपर
सीटीईटी परीक्षा सीटीईटी एक पात्रता परीक्षा है जो स्कूलों टीचरों के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा. जिन लोगों ने दोनों लेवल के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे.
Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर से बढ़ाई गई
136 शहरों में होगी परीक्षा
दिसंबर सत्र की सीटीईटी 2024 परीक्षा का देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. मॉर्निंग शिफ्ट में पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं ऑफ्टनून शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
AIBE 19 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तक बढ़ी, वकालत के लिए क्यों जरूरी है यह परीक्षा
सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download CTET 2024 Admit Card)
सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, CTET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
अपना एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए नए पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण को सत्यापित करें और फिर पेज को सेव करें.
अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.