CSIR UGC NET Exam date Rescheduled: सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा की तारीख बदली, जानें नई डेट

CSIR NET Exam Date: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CSIR NET Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जून 2025 सत्र के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब 28 जुलाई, 2025 को अलग-अलग वैज्ञानिक क्षेत्रों में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PHD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने हेतु प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगी. इससे पहले, सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई, 2025 को कई पालियों में आयोजित होने वाली थी. 

HTET परीक्षा के क्लैस की वजह से बदली तारीख

एनटीए द्वारा यह निर्णय कई उम्मीदवारों द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 और सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 की 26 और 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के बीच टकराव पर उठाए गए सवाल के बाद आया है. परीक्षण एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "उम्मीदवारों के हित में, एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा एक ही दिन, केवल 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 

एडमिट कार्ड हो चुका है जारी

रजिस्टर हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.ac.in से सीएसआईआर नेट के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड दोनों डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसआईआर नेट 2025 एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जो वैज्ञानिक विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में शामिल पांच विषय हैं: केमेस्ट्री, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और फिजिक्स. यह सीएसआईआर और यूजीसी की एक संयुक्त पहल है, जिसे दोनों द्वारा सह-प्रायोजित किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-JNU UG Admission 2025: जेएनयू में यूजी और COP प्रोग्राम के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Earthquake_356740