CLAT PG 2025 परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने 10 जून को CLAT PG 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपने स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CLAT PG 2025 परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

CLAT PG 2025 Revised Result: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 6 जून को जारी निर्देश के बाद, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) पोस्टग्रेजुएट 2025 के संशोधित परिणामों की घोषणा की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपडेट किए गए परिणाम और फाइनल आंसर-की देख सकते हैं. संशोधित परिणामों में मूल पेपर से दो प्रश्न वापस ले लिए गए हैं, जिससे कुल अंक 120 से घटकर 118 हो गए हैं. अपडेट किए गए अंकों के आधार पर एक नई मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसका प्रयोग भाग लेने वाले NLUs में एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश का आधार होगी. 

Work Visa देने वाले टॉप 5 देश, यूनाइटेड किंगडम नंबर वन पे, 2 साल रहने की अनुमति

अब इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों को क्लैट पीजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. क्लैट पीजी काउंसलिंग 2025 ऑनलाइ मोड में होगी. इसमें भाग लेने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20, 000 रुपये का शुल्क देना होगा.

क्लैट काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 13 जून तक खुली रहेगी. बता दें कि क्लैट पीजी 2025  परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

Advertisement

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी परीक्षा परिणाम की घोषणा 14 जून तक, कट-ऑफ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

CLAT PG Counselling 2025: क्लैट पीजी काउंसलिंग के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 

  • 'लॉगिन' टैब पर क्लिक करें और अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके काउंसलिंग फ़ॉर्म पूरा करें.

  • न्यूनतम 15 NLU प्राथमिकताएं जमा करें (13 जून तक अपडेट की जा सकती हैं).

  • काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • फ़ॉर्म जमा करें, फिर पुष्टि पृष्ठ को डाउनलोड करें और सहेजें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक मुद्रित प्रति रखें.

Featured Video Of The Day
Udaipur Files को मिली Supreme Court से रिलीज की इजाजत, क्या बोले फिल्म निर्माता और निर्देशक ?
Topics mentioned in this article