CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन हो रहा बंद, Law स्टूडेंट के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका 

CLAT 2025: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. ऐसे में जो स्टूडेंट लॉ के यूजी और पीजी प्रोग्रामों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन हो रहा बंद, Law स्टूडेंट के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका 
नई दिल्ली:

CLAT 2025 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) आज, 15 अक्टूबर, 2024 को क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट 2025 यूजी, पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. क्लैट 2025 परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ और ओसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 4500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 4000 रुपये जमा करना होगा. 

Rajasthan CET 12th Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 22 से 24 अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा 

क्लैट 2025 शैक्षणिक योग्यता

क्लैट 2025 के यूजी (पांच वर्षीय एकीकृत लॉ डिग्री) के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% कुल अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 40%) के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं पीजी (एक वर्षीय एलएलएम डिग्री)  के लिए वे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 45%) के साथ एलएलबी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. 

Advertisement

CBSE शीतकालीन स्कूलों की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट जारी, 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से शुरू

Advertisement

कब होगी क्लैट 2025 परीक्षा 

क्लैट 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को होना है. इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न इंग्लिश, लीगल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर से प्रश्न होते हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को दो घंटे में सभी सेक्शन हल करने होंगे. परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. क्लैट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा में भाग लेने वाले एनएलयूएस (NLUs) के साथ विभिन्न प्राइवेट लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है.

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जाने कब होगी जारी, टाइम टेबल पर जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for CLAT 2025)

  • सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘CLAT 2025' टैब चुनें.

  • न्यू अकाउंट पर जाएं या अपने मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करें. 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यान से भरें, सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सटीक हैं.

  • आवश्यक दस्तावेजों (फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आदि) की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • अपना आवेदन पत्र जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक पुष्टिकरण रसीद डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session