CLAT 2025 Answer Key Today: रविवार, 1 दिसंबर को क्लैट 2025 परीक्षा (CLAT 2025) का आयोजन किया गया था, जिसका आंसर-की आज जारी किया जाएगा. द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) आज, 2 दिसंबर को शाम 4 बजे कॉमन एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) आंसर-की जारी करेगा. क्लैट 2025 आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. क्लैट 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
IIT दिल्ली में आज से शुरू हुई प्लेसमेंट, क्या इस बार टूटेंगे पुराने सारे रिकॉर्ड?
जो उम्मीदवार क्लैट आंसर-की से संतुष्ट नहीं होंगे, वे इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे. क्लैट 2025 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो आज शाम 4 बजे से खुल जाएगी, जिसके जरिए 3 दिसंबर की शाम 4 बजे तक ऑपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी. क्लैट 2025 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि किसी उम्मीवार की आपत्ति वैलिड पाई जाती हैं तो क्लैट आंसर-की 2025 आपत्ति शुल्क उसे वापस कर दिया जाएगा. आपत्तियों के समाधान के बाद क्लैट परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.
क्लैट फाइनल आंसर-की 2025 के आधार पर क्लैट 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. कंसोर्टियम ऑफ एनएलयूएस द्वारा क्लैट रिजल्ट की घोषणा 10 दिसंबर को की जाएगी. उम्मीदवार क्लैट 2025 रिजल्ट को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकेंगे. शेड्यूल के मुताबिक क्लैट 2025 काउंसलिंग 11 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं फर्स्ट सीट अलॉटमेंट के नतीजे 26 दिसंबर 2024 तक घोषित किए जाएंगे.