CISCE ISC, ICSE Board Result 2023: यहां जानिए आईसीएसई और आईएससी बोर्ड रिजल्ट की डेट और टाइम पर बड़ी अपडेट 

ICSE Board Result 2023: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट इसे सीआईएससीई की ऑफिशियल साइट www.cisce.org से चेक कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CISCE ISC, ICSE Board Result 2023: यहां जानिए आईसीएसई और आईएससी बोर्ड रिजल्ट की डेट और टाइम पर बड़ी अपडेट 
नई दिल्ली:

CISCE ISC, ICSE Board Result 2023: सीआईएससीई की परीक्षाएं मार्च महीने में खत्म हो गई थीं. ऐसे में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. सीआईएससीई (CISCE) यानी काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इस साल फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. फिलहाल काउंसिल आंसर-शीट के काम को पूरा करने में लगा और इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट काउंसिल की साइट पर जारी की जाएगी. 

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षाएं कक्षा 10वीं के लिए 27 फरवरी से 25 मार्च तक और कक्षा 12वीं के लिए 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. जिन बच्चों ने साल 2023 की आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है, वे ऑफिशियल साइट www.cisce.org से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी.

आईसीएसई के स्टूडेंट को परीक्षा पास करने के लिए 33 प्रतिशत और आईएससी के स्टूडेंट को 35 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होता है. बता दें कि काउंसिल ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा के लिए पास होने वाले प्रतिशत में साल 2017 में तीन से 5 प्रतिशत की कमी की थी.

पिछले साल आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में लगभग 2,31,063 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 99.98% स्टूडेंट ने परीक्षा पास की थी. जबकि आईएससी परीक्षा में लगभग 99.75% स्टूडेंट पास हुए थे.  

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to Check ICSE Board Exam Result 2023

1. सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट- www.cisce.org पर जाएं.

2. रिजल्ट पेज पर जाएं और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें.

3. आईसीएसई/आईएससी के रूप में पाठ्यक्रम कोड का चयन करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आइडेंटिफिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें.

4. रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा और छात्र अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. 

5. अब रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
Attack In America: Elon Musk का दावा, New Orleans Attack और Cybertruck Explosion दोनों में कनेक्शन
Topics mentioned in this article