CISCE ICSE क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2025 जारी, 18 फरवरी से परीक्षा शुरू

CISCE ICSE Date Sheet 2025: आईसीएसई क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. अनुसार आईसीएसई बोर्ड परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. परीक्षा कुछ विषयों के लिए सुबह 9 बजे से तो कुछ विषयों के लिए 11 बजे से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CISCE ICSE क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2025 जारी
नई दिल्ली:

CISCE ICSE Class 10th Board Exam Time Table 2025: सीबीएसई बोर्ड के बाद अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. सीआईएससीई बोर्ड द्वारा आईसीएसई यानी क्लास 10वीं और आईएससी यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. आईसीएसई क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी, जो 27 मार्च अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीआईएससीई आईसीएसई क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. 

ICSE (Class X) Year 2025 Examination Timetable: डायरेक्ट लिंक

ISC Class 12th Date Sheet 2025: आईएससी क्लास 12वीं की डेटशीट जारी, 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक परीक्षा

सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा 

सीआईएससीई बोर्ड द्वारा आईसीएसई यानी क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन तीन घंटों के लिए किया जाएगा. आईसीएसई क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. आईसीएसई क्लास 10वीं डेटशीट 2025 के अनुसार बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, हालांकि कुछ विषयों के पेपर सुबह 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे. 

Advertisement

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

दो घंटे का होगा पेपर 

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2025 को इंग्लिश लैंग्वेज-इंग्लिश पेपर 1 के साथ शुरू होगी. यह पेपर दो घंटे का होगा. वहीं 8 मार्च 2025 को परीक्षा रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेसिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, डायटिशियन एडेड, कैशियर, अर्ली ईयर्स फिजिकल एक्टिविटी फैसिलेटर और ओटो सर्विस टेक्निशियन विषय के पेपर के साथ खत्म होगी. 8 मार्च की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस दिन भी परीक्षा 2 घंटे चलेगी. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

Advertisement

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 (ICSE Board Exam 2025 Date Sheet) 

  • 18 फरवरी 2025 को इंग्लिश लैंग्वेज- इंग्लिश पेपर 1

  • 21 फरवरी 2025 को लिटरेचर इन इंग्लिश-इंग्लिश पेपर 2

  • 22 फरवरी 2025 को आर्ट पेपर 1 (स्टिल लाइफ)

  • 24 फरवरी 2025 को आर्ट पेपर 2 (नेचर ड्राइंग/ पेंटिंग)

  • 25 फरवरी 2025 को आओ-नागा, असमिया, बंगाली, जोंगखा, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, लेप्चा, मिज़ो, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तांगखुल, तेलुगु, उर्दू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, आधुनिक अर्मेनियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश, थाई, तिब्बती

  • 28 फरवरी 2025 को इकोनॉमिक्स (ग्रुप II इलेक्ट्रिव)

  • 1 मार्च 2025 क आर्ट पेपर 3 (ओरिजनल कंपोजिशन)

  • 4 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स

  • 6 मार्च 2025 को हिन्दी

  • 8 मार्च 2025 को रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेसिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, डायटिशियन एडेड, कैशियर, अर्ली ईयर्स फिजिकल एक्टिविटी फैसिलेटर और ओटो सर्विस टेक्निशियन 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट