ICSE, ISC Exam Time Table 2025: देश में हर साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्टूडेंट के लिए होता है. बोर्ड परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड, सीआईएससीई समेत तमाम स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. कई स्टेट बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख का ऐलान किया है, तो कुछ ने संभावित डेटशीट जारी कर दी है. ऐसे में सीआईएससीई बोर्ड यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के छात्रों को भी सीआईएससीई डेटशीट 2025 का इंतजार है. सीआईएससीई बोर्ड जल्द ही आईसीएसई यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और आईएससी यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) के लिए डेट शीट जारी करेगा.
सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से आईसीएसई डेटशीट 2025 और आईएससी डेटशीट 2025 को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि पिछले साल सीआईएससीई द्वारा आईसीएस,ई और आईएससी परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया था.
आईएससी की परीक्षाएं 12 फरवरी से
इस साल सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थी. ऐसे में अंदाजा है कि आने वाले साल भी सीआईएससीई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी. खबरों के अनुसार आईएससी की संभावित डेटशीट 2025 की बात करे तो आईएससी की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी और 4 अप्रैल तक चलेंगी. आईएससी की परीक्षाएं 12 फरवरी को इंग्लिश लैंग्वेज के पेपर के साथ शुरू हो सकती हैं और अंतिम दिन यानी 4 अप्रैल 2025 को साइकोलॉजी का पेपर होगा. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के सिंगल पाली में होने की संभावना है.
आईसीएसई और आईएससी परीक्षा की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें (How to Download CISCE Date Sheet 2025 PDF for ICSE and ISC)
सबसे पहले स्टूडेंट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ICSE date sheet 2025 या /ISC date sheet 2025 लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर डेटशीट का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें.
अंत में बोर्ड परीक्षा डेटशीट को डाउनलोड कर परीक्षा के लिए सुरक्षित रखें.
Jamia Millia Islamia Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन कल से