CG Board Result 2025 Topper: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप

CG Board Result 2025 Topper list: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

CG Board Result 2025 Topper List: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर देख सकते हैं, लेकिन रिजल्ट देखने के लिए अगर उम्मीदवारों को दिक्कत आ रही है तो परेशान हो नीचे दिए गए ndtv.in के डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स क्यूआर कोड भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है.  कांकेर की इशिका बाला ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. वहीं 12वीं में कांकेर के रहने वाले अखिल सेन ने टॉप किया है. लिव्यांश देवगन ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 98.20 फीसदी मार्क्स हासिल किया है. छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 77.53 प्रतिशत परिणाम रहा. 80 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. 

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चली. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक चली थी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. कुछ ही देर में स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. 

सीजी रिजल्ट 12वीं में टॉप 10 रैंक होल्डर स्टूडेंट्स 

रैंक 1-अखिल सेन 98.20 प्रतिशत नंबर हासिल किए 

रैंक 2- श्रुति मंगतानी 97.40 प्रतिशत नंबर 

रैंक -3 वैशाली साहू 97.20 प्रतिशत नंबर 

रैंक -4 हिमेश यादव 97.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक -4 लुभी साहू 97.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक -5 निशा एक्का 96.80 प्रतिशत नंबर 

रैंक -6 पल्लवी वर्मा 96.60 प्रतिशत नंबर 

रैंक -6 कृतिका यादव 96.60 प्रतिशत नंबर 

रैंक -7 धनेश्वरी यादव 96.40 प्रतिशत नंबर 

रैंक -7 रुचिका साहू 96.40 प्रतिशत नंबर 

रैंक -8 तरंग अग्रवाल 96.20 प्रतिशत नंबर 

रैंक -8 सौम्या अग्रवाल 96.20 प्रतिशत नंबर 

रैंक -9 कृति यादव 96.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक -9 कृष्ण कुमार पंजवानी 96.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक -9 रुचि कल्याणी 96.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक -9 खुशी देवांगन 96.00 प्रतिशत नंबर 

रैंक - 10 ग्रेसी साहू 95.80 प्रतिशत नंबर 

रैंक -10 ऋतु साहू 95.80 प्रतिशत नंबर 

रैंक -10 भूमिका देवांगन 95.80 प्रतिशत नंबर 

ये भी पढ़ें-CG Board Result 2025 QR Code: सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट क्यूआर कोड को स्कैन कर और आसानी से देखें

CG Board Result 2025: इस लिंक से  करें ऐसे चेक

  • सीजी के आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर  "CGBSE 10th Result 2025" या "CGBSE 12th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • छात्र अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सुरक्षा कोड दर्ज करें.
  • अब परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
  • ऐसा करने पर सीजी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट को निकाल कर सहेजें.

ये भी पढ़ें-CG Board Result 2025 QR Code: सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट क्यूआर कोड को स्कैन कर और आसानी से देखें

Featured Video Of The Day
Dirty Baba की Tihad Jail में कैसी कटी पहली रात? | Delhi Ashram Case | Chaitanyananda Saraswati